Black out Awqaf week Muslim Personal Law Board will run Waqf Bachao Andolan in 50 cities from tomorrow ब्लैक आउट, अवकाफ सप्ताह, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड कल से 50 शहरों में चलाएगा वक्फ बचाओ आंदोलन, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Black out Awqaf week Muslim Personal Law Board will run Waqf Bachao Andolan in 50 cities from tomorrow

ब्लैक आउट, अवकाफ सप्ताह, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड कल से 50 शहरों में चलाएगा वक्फ बचाओ आंदोलन

वक्फ के नए कानून के खिलाफ मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कमर कस ली है। इसके खिलाफ कल से सात जुलाई तक आंदोलन की तैयारी कर ली गई है। कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज समेत 50 शहरों में तहफ्फुज अवकाश सप्ताह मनाया जाएगा और 30 अप्रैल को ब्लैक आउट होगा।

Yogesh Yadav कानपुर वरिष्ठ संवाददाताWed, 9 April 2025 09:56 PM
share Share
Follow Us on
ब्लैक आउट, अवकाफ सप्ताह, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड कल से 50 शहरों में चलाएगा वक्फ बचाओ आंदोलन

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड देश भर में 10 अप्रैल से सात जुलाई तक वक्फ बचाओ आंदोलन चलाएगा। 11 से 18 अप्रैल तक तहफ्फुज अवकाफ सप्ताह मनाया जाएगा। 30 अप्रैल को आधे घंटे के लिए रात नौ बजे ब्लैक आउट रखा जाएगा। इस दौरान देश के 50 शहरों में विशेष आयोजन किए जाएंगे। इसमें कानपुर समेत यूपी के तीन और जिले भी शामिल हैं। बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना सैफुल्लाह रहमानी, जनरल सेक्रेटरी मौलाना फजलुर रहीम मुजद्दीदी, कन्वीनर डॉक्टर सैयद कासिम रसूल इलियास ने दिल्ली में मंगलवार रात औपचारिक रूप से इसकी घोषणा की। बैठक में शामिल हुए कानपुर निवासी लॉ बोर्ड के संस्थापक सदस्य मोहम्मद सुलेमान ने बोर्ड के फैसलों के बारे में जानकारी दी है।

बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वक्फ बचाओ आंदोलन 1985 के शाहबानो आंदोलन की तर्ज पर चलेगा। इसके बारे में राज्य, जिला, शहर और गांव स्तर पर जन आंदोलन चलाते हुए उन्हें जानकारी दी जाएगी। विशेष बात यह है कि आंदोलन में अन्य अल्पसंख्यकों व बहुसंख्यकों को भी शामिल किया जाएगा। उन्हें वक्फ के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:वक्फ पर कानून बनने से पहले ही एक्शन में यूपी सरकार, ऐसी संपत्तियों की तलाश शुूरू

बोर्ड का कहना है कि आंदोलन का उद्देश्य सरकार से संशोधित कानून को वापस कराना है। यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि बोर्ड कानून का सहारा ले रहा है और सुप्रीम कोर्ट जा चुका है। अमन और संवैधानिक तरीके से आंदोलन चलाया जाएगा। बोर्ड के शेड्यूल के अनुसार 22 अप्रैल को तहफ्फुज कारवां निकाला जाएगा। अंतिम दिन रामलीला पार्क में बड़ा जलसा आयोजित होगा। बोर्ड ने कहा है कि जहां संवेदनशील स्थितियां हो वहां सड़क पर आंदोलन न किया जाए।

इन शहरों में चलेगा आंदोलन

देश भर के जिन 50 शहरों में आंदोलन चलाया जाएगा, वे कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, मुरादाबाद, दिल्ली, जयपुर, जोधपुर, सीकर, अहमदाबाद, वडोदरा, मलेरकोटला, अमृतसर, श्रीनगर, भोपाल, रायपुर, रांची, पटना, मुजफ्फरनगर, गया, अररिया, मुंबई, औरंगाबाद, नागपुर, नांदेड़, अकोला, जलगांव, हैदराबाद, करीमनगर, निजामाबाद, विजयवाड़ा, कुरनूर, विशाखापट्टनम, बेंगलुरु, गुलबर्गा, मंगलौर, मैसूर, हुबली, धरवाड़, तनकोर, चेन्नई, वेल्लोर, कोयंबटूर, कालीकट, त्रिचूर, कोच्चि, तिरुवनंतपुरम, कोलकाता, मालदा, मुर्शिदाबाद, गुवाहाटी, सिलचर और बदरपुर हैं।