वरिष्ठ नागरिक का सम्मान करती है सरकार: नेगी
गोपेश्वर, संवाददाता। वरिष्ठ नागरिक परिषद के उपाध्यक्ष हरक सिंह नेगी ने कहा कि सीएम धामी

वरिष्ठ नागरिक परिषद के उपाध्यक्ष हरक सिंह नेगी ने कहा कि सीएम धामी के कुशल नेतृत्व में सरकार राज्य के वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान के लिए समर्पित है। राज्य मंत्री हरक सिंह नेगी ने कहा कि पलायन के दौर में हमारे बुजुर्गों ने घर और गांवों को जीवंत रखा है। प्रदेश सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिक परिषद का उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद गोपेश्वर में पहली बार पत्रकारों से बातचीत में वरिष्ठ नागरिक परिषद के उपाध्यक्ष हरक सिंह नेगी ने कहा सीएम ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है उसके लिए वे उनका आभार प्रकट करते हैं। कहा वरिष्ठ नागरिकों को भाजपा सरकार हर तरह से सम्मान और सुविधा दे रही है। वृद्धावस्था पेंशन सभी पात्रों को दी जा रही है। पेंशन के लिए कोई परेशानी न हो इसके लिए सारे कदम उठाये जा रहे हैं। बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराने का संकल्प मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार का है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष संदीप रावत, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह भाजपा नेता नन्दन सिंह बिष्ट, समेत भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।