Muslims did not bring Waqf land from Arabia on donkeys BJP MLA Nand Kishore Gurjar s harsh words मुस्लिम अरब से गधे पर लादकर नहीं लाए थे वक्फ की जमीन, बीजेपी विधायक नन्द किशोर गुर्जर के बिगड़े बोल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Muslims did not bring Waqf land from Arabia on donkeys BJP MLA Nand Kishore Gurjar s harsh words

मुस्लिम अरब से गधे पर लादकर नहीं लाए थे वक्फ की जमीन, बीजेपी विधायक नन्द किशोर गुर्जर के बिगड़े बोल

वक्फ की जमीनों को लेकर चल रहे विवाद के बीच भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि मुस्लिम अरब से गधे पर लादकर जमीन नहीं लाए थे। कहा कि कुछ जमीन गुर्जरों और कुछ जाटों की है। इन जमीनों को हिंदुओं को वापस किया जाए।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 11:50 PM
share Share
Follow Us on
मुस्लिम अरब से गधे पर लादकर नहीं लाए थे वक्फ की जमीन, बीजेपी विधायक नन्द किशोर गुर्जर के बिगड़े बोल

गाजियाबाद की लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि वक्फ की जमीन मुस्लिमों की नहीं, बल्कि हिंदुओं की है। मुस्लिम अरब से गधे पर लादकर इस जमीन को नहीं लाए थे। दिल्ली में वक्फ की अधिकतर जमीनें गुर्जरों और कुछ जमीन जाटों की है जिसे हिंदुओं को वापस दिया जाए। विधायक नंद किशोर गुर्जर सोमवार शाम को बागपत के डगरपुर गांव में गुर्जर समाज की बैठक में भाग लेने पहुंचे थे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पश्चिम बंगाल में हिंदुओं को हिंसा का शिकार बनाया जा रहा है। ममता बनर्जी तुष्टिकरण की राजनीति कर रही हैं। उन्हें हटाकर वहां राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि देश का बंटवारा धार्मिक आधार पर हुआ था, तब मुस्लिमों ने कहा था कि हम यहां की मान्यता के अनुसार रहेंगे। वक्फ की जमीन को लेकर उन्होंने कहा कि यह जमीन हिंदुओं तथा उन गरीब मुस्लिमों की है जिनका धर्म परिवर्तन कराया गया था। इसलिए वक्फ की जमीन इन्हें वापस लौटाई जाए। उन्होंने दिल्ली के उप राज्यपाल को पत्र लिखा है कि दिल्ली में वक्फ की जमीन हिंदुओं को वापस कराई जाए।

ये भी पढ़ें:विधायक के साथ विवाद पड़ा भारी, कमिश्नर का हुआ तबादला; MLA समर्थकों ने मनाया जश्न
ये भी पढ़ें:मेरी हत्या की रची गई थी साजिश, विधायक नंद किशोर गुर्जर का पार्टी को जवाब

मध्यप्रदेश में गुर्जर समाज की पंचायत में हुए फैसले का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि घुड़चढ़ी के दौरान महिलाओं के डांस न करने और रोड पर डीजे नहीं बजाने का पंचायत का फैसला अन्य जगह भी लागू होना चाहिए। नंद किशोर पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। इससे पहले गाजियाबाद पुलिस से भिड़ंत के बाद नंद किशोर चर्चा में आए थे। उन्होंने खुले मंच से गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर को चैलेंज किया था। पुलिस वालों से झड़प में उनका कुर्ता फट गया था। पुलिस कमिश्नर के तबादले तक वह फटे कुर्ते में ही घूमते रहे। कमिश्नर का तबादला होने के बाद उन्होंने अपना कुर्ता बदला था। यह भी कहा कि उनके कारण ही गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर का तबादला हुआ है।