Akshay Kumar Wins Chandrashekhar Half Marathon with Record Timing मुजफ्फरनगर के अक्षय कुमार बने हॉफ मैराथन के विजेता, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsAkshay Kumar Wins Chandrashekhar Half Marathon with Record Timing

मुजफ्फरनगर के अक्षय कुमार बने हॉफ मैराथन के विजेता

Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर के अक्षय कुमार बने हॉफ मैराथन के विजेता

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSun, 20 April 2025 02:57 AM
share Share
Follow Us on
मुजफ्फरनगर के अक्षय कुमार बने हॉफ मैराथन के विजेता

पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की स्मृति में शनिवार को आयोजित ‘चंद्रशेखर हॉफ मैराथन में मुजफ्फरनगर के अक्षय कुमार ने बाजी मारी। 21.1 किमी की दौड़ को उन्होंने 58 मिनट 39 सेंकेंड में पूरी की। विजेता को एक लाख रुपये की धनराशि इनाम के तौर पर दी गई। जैसलमेर (राजस्थान) के मुकेश कुमार दूसरे और वाराणसी के रंजीत कुमार पटेल तीसरे स्थान पर रहे।

इससे पहले पचखोरा से प्रारंभ हुई हॉफ मैराथन को मंत्री गिरीश चंद्र यादव और दयाशंकर सिंह ने राज्यसभा सांसद नीरज शेखर और पूर्व मंत्री नारद राय के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न हिस्सों से आए 700 से अधिक धावकों ने प्रतिभाग किया। इनमें तीन केन्याई धावक भी थे। हॉफ मैराथन जीतने जीतने वाले अक्षय कुमार ने द्वितीय स्थान पर रहने वाले धावक से लगभग 800 मीटर की लीड के साथ रेस फिनिश की। एक घंटे 29 सेकेंड की टाइमिंग के साथ जैसलमेर (राजस्थान) के मुकेश कुमार दूसरे स्थान पर रहे। उन्हें 51 हजार रुपए बतौर इनाम मिला। वाराणसी के रंजीत कुमार पटेल ने एक घंटे 56 सेकेंड में दौड़ पूरी कर तीसरा स्थान हासिल किया। तृतीय विजेता को 25 हजार रुपए की धनराशि दी गई। वाराणसी के ही जुगनू कुमार को चौथा और केन्या के धावक स्टीफेन कानंगोई पांचवें स्थान पर रहे। दौड़ सुबह छह बजे प्रारम्भ होनी थी, इससे पहले ही लोगों की भीड़ जुटने लगी थी। तय समय से करीब एक घंटे की देरी से दौड़ प्रारम्भ हुई तो धावन पथ पर लोग जमे नजर आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।