Annual Festival at Shri Balaji Dham and Shri Shiv Temple Concludes with Devotion and Celebration श्री बालाजी धाम मंदिर व श्री शिव मंदिर के वार्षिक उत्सव का भव्य समापन, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsAnnual Festival at Shri Balaji Dham and Shri Shiv Temple Concludes with Devotion and Celebration

श्री बालाजी धाम मंदिर व श्री शिव मंदिर के वार्षिक उत्सव का भव्य समापन

Muzaffar-nagar News - सत्य बिहार कॉलोनी के श्री बालाजी धाम मंदिर और श्री शिव मंदिर में दो दिवसीय वार्षिक उत्सव रविवार को भक्ति और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इसमें संकट मोचन हवन, भंडारा और छप्पन भोग प्रसाद वितरण हुआ। 151...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSun, 11 May 2025 07:04 PM
share Share
Follow Us on
श्री बालाजी धाम मंदिर व श्री शिव मंदिर के वार्षिक उत्सव का भव्य समापन

सत्य बिहार कॉलोनी स्थित श्री बालाजी धाम मंदिर और श्री शिव मंदिर में दो दिवसीय वार्षिक उत्सव का समापन रविवार को हर्षोल्लास और भक्ति भरे माहौल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर संकट मोचन हवन, विशाल भंडारा, और छप्पन भोग प्रसाद वितरण के साथ हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा का प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाया। श्री बालाजी धाम मंदिर समिति के तत्वावधान में आयोजित इस भव्य धार्मिक कार्यक्रम का संचालन मंदिर के संस्थापक पंडित घनश्याम दास शर्मा गुरुजी के पावन सान्निध्य में हुआ। यह श्री बालाजी धाम मंदिर का 11वां और श्री शिव मंदिर का वार्षिक उत्सव था। रविवार को प्रातः मंत्रोच्चार के साथ संकट मोचन हवन में पूर्णाहुति समर्पित की गई, जिसमें पंडित विकुल भारद्वाज शास्त्री, अमित शर्मा, और शिवम शर्मा ने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए।

पंडित घनश्याम दास शर्मा गुरुजी के नेतृत्व में 151 कन्याओं और ब्राह्मणों को भोजन करा दक्षिणा स्वरूप उपहार भेंट किए गए। इसके साथ ही, छप्पन भोग के प्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इस धार्मिक आयोजन में जिला प्रभारी अमित गोयल सहित डॉ. संदीप वर्मा, मोहित सिंघल गुरुजी, विपुल गोयल, अंशुल गोयल, निखिल गोयल, लक्ष्य गोयल, देव गोयल, मोक्ष गोयल, अंकुश शर्मा, अनूप गोयल, निर्दोष जैन, पंडित भानु शर्मा, रॉबिन गोयल, प्रज्वल गुप्ता आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।