समझौते को पहुंचे लड़की पक्ष को ससुरालियों ने बनाया बंधक
Muzaffar-nagar News - विवाहिता के ससुराल वालों ने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर उसकी पिटाई कर घर से निकाल दिया। विवाहिता के परिजन समझौते के लिए पहुंचे, तो ससुराल वालों ने उन्हें बंधक बनाकर हमला कर दिया। छपार पुलिस...

अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को उसके ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। समझौते को आए विवाहिता के परिजनों को ही उसके ससुराल वालों ने बंधक बनाकर मारपीट की। छपार क्षेत्र के बरला निवासी जुनैद की शादी तीन वर्ष पूर्व चरथावल थाना क्षेत्र के न्यामू गांव निवासी वारिस की पुत्री के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही विवाहिता के ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज के लिए उसका उत्पीड़न कर रहे थे। कुछ दिन पूर्व विवाहिता को उसके पति सहित अन्य ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया।
घटना को लेकर विवाहिता के परिजन व अन्य लोग समझौते के लिए विवाहिता के ससुराल बरला पहुंचे।आरोप है कि लड़के पक्ष वालों ने उन्हें बंधक बना लिया। और लाठी डंडों से उन पर हमला कर दिया। सूचना पर पहुंची छपार पुलिस ने विवाहिता के परिजनों को बंधन मुक्त कराया। इस दौरान लड़के पर पक्ष वाले मौके से फरार हो गए। विवाहिता के परिजनों ने अतिरिक्त दहेज की मांग व मारपीट की छपार थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।