पहलगाम के शहीदों को हवन में आहूति देकर किया नमन
Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर के मौहल्ला रामपुरी में भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए हवन किया गया। मनीष चौधरी ने हिन्दू समाज को धर्म की रक्षा के लिए...

मुजफ्फरनगर। मौहल्ला रामपुरी में भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर मंगलवार को रामपुरी एकता मिशन द्वारा पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष चौधरी ने हिन्दू समाज को धर्म और संस्कृति की रक्षा हेतु एकजुट होकर भगवान परशुराम के आदर्श अपनाने के लिए भी प्रेरित किया गया और सामूहिक रूप से कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए भी हवन में आहुति प्रदान करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की गई। भाजपा नेत्री अंजु शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम ने धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए शस्त्र उठाया। इस अवसर पर कृष्णा चौधरी, वंश शर्मा, अश्वनी शर्मा, शांतनु राजपूत, सक्षम चौधरी, मोहित अग्रवाल, यश शर्मा, नोनू सिंह, वरूण शर्मा, पीयूष शर्मा के अलावा जितेंद्र शर्मा, नीरज शर्मा, रितु शर्मा, मोनिका त्यागी, प्रीति अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, निधि चौधरी, सरिता शर्मा,वर्षा राजपूत, संगीता, ममता, सोनिया धीमान, उर्वशी धीमान आदि सैकड़ो महिलाएं पुरुष उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।