डीएम ने पुरकाजी में कंपोजिट विद्यालय में स्मार्ट क्लास व चेयरमैन के कार्यों की तारीफ की
Muzaffar-nagar News - डीएम ने पुरकाजी में कंपोजिट विद्यालय में स्मार्ट क्लास व चेयरमैन के कार्यों की तारीफ की

अक्सर सरकारी स्कूलों की व्यवस्था की जिम्मेदारी बेसिक विभाग की कंधों पर रहती है लेकिन पुरकाजी में सरकारी कंपोजिट विद्यालय में स्मार्ट क्लास से लेकर बच्चों को बैठने के लिए फर्नीचर तक की व्यवस्था नगर पंचायत परिषद के चेयरमैन जहीर फारूकी ने कराई है। बुधवार को डीएम उमेश मिश्रा ने कंपोजिट विद्यालय में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चों की पढ़ाई और स्मार्ट क्लास देखकर स्कूल प्रबंधन से लेकर चेयरमैन तक की तारीफ की। नगर पंचायत पुरकाजी ने कंपोजिट विद्यालय में 75 इंच की कई कक्षाओं में स्मार्ट बोर्ड दिए हैं । डीएम ने स्मार्ट बोर्ड स्क्रीन पर पढ़ाई करने वाले बच्चों और शिक्षिकाओं से सवाल -जवाब किए।
सभी बच्चों ने डीएम द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए। कंपोजिट विद्यालय में 861 बच्चों का पंजीकरण मिला। छात्रों की उपस्थिति भी सही थी। स्कूल में फर्नीचर आदि सुविधाएं देखकर डीएम उमेश मिश्रा ने चेयरमैन पुरकाजी जहीर फारूकी और स्कूल के प्रधानाध्यापक मुकेश शर्मा की जमकर प्रशंसा की। --- डीएम बोले, सभी नगर पंचायतों को ऐसे काम करने चाहिए डीएम ने कहा कि सभी नगर पंचायतों को ऐसे काम करने चाहिए। ये विद्यालय एक आदर्श विद्यालय है । इस दौरान चेयरमैन पुरकाजी ने सभी सरकारी स्कूलों में स्मार्ट बोर्ड देकर सरकारी स्कूलों को स्मार्ट स्कूल बनाने का वादा किया । डीएम ने कहा कि पुरकाजी से इस तरह की पहल की गई है, जिले के अन्य क्षेत्रों में भी लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को मदद करने के आगे आने की जरूरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।