Demand for House Tax Registration in Budaun Town मकानों-दुकानों को हाउस टैक्स रजिस्टर में दर्ज करने की मांग, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsDemand for House Tax Registration in Budaun Town

मकानों-दुकानों को हाउस टैक्स रजिस्टर में दर्ज करने की मांग

Muzaffar-nagar News - बुढ़ाना कस्बे में मकानों और दुकानों के हाउस टैक्स रजिस्टर में दर्ज करने की मांग को लेकर एसडीएम राजकुमार भारती को ज्ञापन दिया गया। एहतशाम सिद्दीकी ने बताया कि 15 वर्षों से गृहकर अधिरोपित नहीं किया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 23 April 2025 07:59 PM
share Share
Follow Us on
मकानों-दुकानों को हाउस टैक्स रजिस्टर में दर्ज करने की मांग

कस्बे के मकानों व दुकानों को सर्वे में हाउस टैक्स रजिस्टर में दर्ज करने की मांग को लेकर एसडीएम राजकुमार भारती को एक ज्ञापन दिया। एहतशाम सिद्दीकी एडवोकेट ने एसडीएम को बताया कि कस्बे में शासन की मंशानुसार गृहकर सर्वे का कार्य चल रहा है। कस्बे में सैंकड़ों मकान व दुकानें ऐसी हैं। जिन पर नगर पंचायत द्वारा गृह कर अधिरोपित नहीं किया गया। यह मामला 15 वर्षो से चल रहा है। नगर पंचायत बुढ़ाना द्वारा कहीं बंजर भूमि बताकर, तो कहीं राजनीतिक कारणों से सैकड़ों मकानों व दुकानों पर गृहकर नहीं लगाया गया। कई मामले ऐसे भी हैं, जहां पर पहले तो गृहकर की रसीद काटी गई। लेकिन बाद में रोक दी गई। चूंकि हाउस टेक्स पूर्ण स्वामित्व का सुबूत नहीं है। यह टैक्स किरायदार पर भी लगता है। परंतु नगर पंचायत बुढ़ाना काफी संख्या में स्वामियों के नाम भी हाउस टेक्स की रसीद वर्षो पूर्व से नहीं काट रही। यह मकान व दुकान मोहल्लों की घनी आबादियों में मौजूद हैं। ज्ञापन देने वालों में काशिफ एड., अब्दुर्रहमान एड., फारुक अली, साबिर अली, राकेश, काजी शकील, जीशान, सुभाष, विकास तोमर, जावेद राणा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।