Farmer Assaulted at Morna Sugar Mill Over Queue Dispute चीनी मिल मे गन्ना डालने गये किसान के साथ मारपीट, रिपोर्ट दर्ज, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsFarmer Assaulted at Morna Sugar Mill Over Queue Dispute

चीनी मिल मे गन्ना डालने गये किसान के साथ मारपीट, रिपोर्ट दर्ज

Muzaffar-nagar News - मोरना चीनी मिल में गन्ना डालने के लिए कतार में खड़े किसान सौरभ तोमर के साथ अन्य गांव के किसान पिन्टू शर्मा और उसके परिवार के सदस्यों ने मारपीट की। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 14 May 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
चीनी मिल मे गन्ना डालने गये किसान के साथ मारपीट, रिपोर्ट दर्ज

मोरना चीनी मिल मे गन्ना डालने के लिए कतार मे खड़े कादीपुर गाँव निवासी किसान के साथ दूसरे गांव के किसान व उसके पुत्र तथा भतीजे द्वारा मारपीट की गयी। पीड़ित ने तीनो आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव कादीपुर निवासी किसान सौरभ तोमर ने बताया कि बीते 12 मई में की रात वह मोरना चीनी मिल में गन्ना डालने गया था। टोकन लेकर लाइन मे लगा हुआ था की तभी वहां पर गांव अथाई निवासी पिन्टू शर्मा ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर आया और बिना टोकन लिए ही सौरभ तोमर के आगे ट्रैक्टर ट्रॉली आगे खड़ी कर दी।

ऐसा करने से रोकने पर आरोपी ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की तथा फोन कर अपने पुत्र व भतीजे को भी बुला लिया। जहां तीनो ने मिलकर गाली गलौज करते हुए धारदार हथियार से सौरभ के साथ मारपीट करते हुए उसे जबरदस्ती घसीटकर अपने साथ ले जाने लगे। शोर सुनकर आये अन्य किसानों ने सौरभ की जान बचाई। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी पिन्टू शर्मा व उसके पुत्र तथा भतीजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।