Fatal Bike Collision in Ratanpuri One Dead Two Injured Due to Delayed Medical Response रतनपुरी में बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत, बेटा समेत दो घायल , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsFatal Bike Collision in Ratanpuri One Dead Two Injured Due to Delayed Medical Response

रतनपुरी में बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत, बेटा समेत दो घायल

Muzaffar-nagar News - रतनपुरी में बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत, बेटा समेत दो घायल

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरMon, 14 April 2025 06:54 PM
share Share
Follow Us on
रतनपुरी में बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत, बेटा समेत दो घायल

रतनपुरी थाना क्षेत्र में नदी के पुल पर दो बाइकों की आमने-सामने की हुई भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि व्यक्ति के बेटा समेत दो लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने घंटो उपचार न मिलने पर वृद्ध की मौत होने में एंबुलेंस चालक को जिम्मेदार ठहराया है। मृतक परिजनों की ओर से थाने में तहरीर दी गई है। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के नावला गांव निवासी सनोवर अपने पिता 55 वर्षीय सलीम को लेकर बाइक से बुढाना रोड होते हुए घर वापस लौट रहा था। रतनपुरी में काली नदी पुल पर पहुंचा तो सामने से तेज गति से आई बाइक से भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों बाइक सवार पिता-पुत्र समेत तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए बुढाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर गंभीर हालत के चलते तीनों को रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही सलीम पुत्र हमीद की मौत हो गई। घटना की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि सलीम की मौत समय से उपचार न मिलने के कारण हुई है। जिस एंबुलेंस में सलीम को जिला अस्पताल के लिए रवाना किया गया था उसको बुढाना से जिला अस्पताल तक पहुंचने पर करीब चार घंटे लग। आरोप है कि चालक नशे में होने के कारण एंबुलेंस को लेकर इधर-उधर दौडाता रहा। अगर समय से सलीम को उपचार मिल जाता तो उसकी जान बच सकती थी। परिजनों ने घटना की तहरीर दी है। बताया गया है कि दूसरी बाइक सवार पारस पुत्र सुरेश निवासी शामली थाना क्षेत्र के धनायन निवासी है। हादसे में घायल हुए पारस की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।

---

शादी समारोह से घर वापस लौटते समय हुआ हादसा

रतनपुरी में नदी पर जो हादसा हुआ है वो रविवार देर रात का है। मृतक सलीम का पुत्र सनोवर के साथ रतनपुरी रिश्तेदारी में शादी समारोह में आया हुआ था। बताया गया है कि सनोवर की रतनपुरी में लैब भी है। घटना की सूचना के काफी देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंचना बताया गया है। सनोवर पिछले कई वर्षो से लैब चलाता है।। सलीम की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।

फोटो 151 बाइकों की भिडंत में अस्पताल में उपचार कराता घायल पारस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।