Honor Assembly Celebrates Academic Excellence at Shardene School शारदेन स्कूल के छात्र-छात्राएं बैज लगाकर सम्मानित, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsHonor Assembly Celebrates Academic Excellence at Shardene School

शारदेन स्कूल के छात्र-छात्राएं बैज लगाकर सम्मानित

Muzaffar-nagar News - शारदेन स्कूल के छात्र-छात्राएं बैज लगाकर सम्मानित शारदेन स्कूल के छात्र-छात्राएं बैज लगाकर सम्मानित शारदेन स्कूल के छात्र-छात्राएं बैज लगाकर सम्मानित

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरThu, 24 April 2025 08:07 PM
share Share
Follow Us on
शारदेन स्कूल के छात्र-छात्राएं बैज लगाकर सम्मानित

शारदेन स्कूल में गुरुवार को कक्षा 1 और कक्षा 2 के छात्रों के लिए ऑनर्स असेंबली कार्यक्रम संपन्न हुआ। श्रेणी के अनुसार छात्र-छात्राओं को बैज लगाकर सम्मानित किया गयाा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम संजय सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि, प्रधानाचार्या धारा रतन, डायरेक्टर विश्व रतन ने 90 प्रतिशत या इससे ऊपर अंक पाने वाले छात्रों को स्टार गोल्ड तथा 80 प्रतिशत या इससे ऊपर अंक पाने वाले छात्र -छात्राओं को गोल्ड और 70 प्रतिशत या इससे ऊपर अंक पाने वाले छात्र छात्राओं को सिल्वर बैजेस प्रदान कर पुरस्कृत किया। दो विषयो में 20 प्रतिशत अंक की बढ़ोतरी या अन्य गतिविधि में प्रथम आने के तहत प्रोग्रेसिव बैजेस दिए गए। इस दौरान कक्षा 1 के 33 छात्र-छात्राओं को स्टार गोल्ड बैजस,16 छात्र-छात्राओं को गोल्ड बैजेस, 12 छात्र-छात्राओं को सिल्वर बैजस तथा 2 छात्रों को प्रोग्रेसिव बैज दिए गए। कक्षा 2 के 36 छात्र-छात्राओं को स्टार गोल्ड बैजेस 17 छात्र-छात्राओं को गोल्ड बैजेस, 10 छात्र-छात्राओं को सिल्वर बैजेस एवं 2 छात्रों को प्रोग्रेसिव बैज प्रदान किए गए। इस दौरान निदेशक विश्व रतन ने ऑनर्स असेंबली में सभी छात्र छात्राओं को अकादमी उपलब्धि के लिए सम्मान देकर प्रोत्साहित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।