बरसात से पहले प्रत्येक गांव में बनेंगे 5 रैन वॉटर हार्वेस्टिंग
Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर में जलस्तर बढ़ाने और बरसात के पानी को संचय करने के लिए ग्राम प्रधानों की बैठक हुई। सीडीओ और डीसी ने निर्देश दिए कि प्रत्येक गांव में 5 रेन वाटर हार्वेस्टिंग बनाए जाएंगे। इसके साथ ही तालाबों...

मुजफ्फरनगर। जनपद का जलस्तर बढ़ाने और बरसात के पानी को संचय करने के लिए सीडीओ संदीप भागिया और डीसी मनरेगा प्रमोद यादव ने विकास भवन के सभागार में ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की है। इसमें ग्राम प्रधानों को बताया कि शासन स्तर से प्रत्येक गांव में 5 रेन वाटर हार्वेस्टिंग बनाने के निर्देश दिए गए हैं। यह रेन वाटर हार्वेस्टिंग बरसात से पहले बनाए जाएंगे। डीसी मनरेगा प्रमोद यादव ने बताया कि बैठक में ग्राम प्रधानों को प्रोजेक्टर के माध्यम से रेन वाटर हार्वेस्टिंग बनाने के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि बरसात से पहले प्रत्येक गांव में पांच रेन वॉटर हार्वेस्टिंग बनाए जाएंगे, ताकि बरसात के पानी को संचय किया जा सके। वहीं ग्राम प्रधानों को लोगों को जागरूक करने के लिए भी कहा गया है। उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधानों को तालाबों की सफाई कराने के निर्देश भी दिए हैं। इस दौरान कुछ ग्राम प्रधानों द्वारा अवगत कराया गया कि अधिकांश तालाब मशीनों की सहायता से साफ हो सकते हैं। सीडीओ ने इस संबंध में प्रधानों को आश्वासन दिया है कि शासन को अवगत कराया जाएगा। शासन स्तर से जैसे आदेश प्राप्त होगे, उसी के अनुसार तालाबों की सफाई कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।