कराटे के खिलाड़ियों ने किया मुजफ्फरनगर का नाम रोशन
Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर में भारत सेवा आश्रम में आयोजित 7वीं नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2025 में नीरज कराटे क्लासेस के खिलाड़ियों ने 8 गोल्ड, 8 सिल्वर और 10 कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में 8...

मुजफ्फरनगर। भारत सेवा आश्रम में 7 नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2025 का आयोजन हुआ , जिसमें मुजफ्फरनगर अवध विहार से संचालित नीरज कराटे क्लासेस के होनहार खिलाड़ियों ने आठ गोल्ड , आठ सिल्वर मेडल और 10 कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। कराटे कोच सेंसेई नीरज सैनी ने बताया कि इस टूर्नामेंट में आठ राज्यों से लगभग 350 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया । मुजफ्फरनगर से नीरज कराटे क्लासेस से सक्षम गोयल, सात्विक , परनव चौधरी, अक्षत राठौर , चारवी , वैभव , समर्थ सैनी , अक्षत सैनी , देव तोमर , युग , पारस , निधि राठी , शुभ बलियान आदि ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए गोल्ड व सिल्वर मेडल के साथ कांस्य पदक प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया। इस मौके पर सिहान बसंत उपाध्याय , सेंसेई अमित कुमार ने सेंसेई नीरज सैनी को टीम ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।