Police Arrest Four Accused for Assaulting Salon Owner and Viral Video in Makhiyali सैलून संचालक से मारपीट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsPolice Arrest Four Accused for Assaulting Salon Owner and Viral Video in Makhiyali

सैलून संचालक से मारपीट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

Muzaffar-nagar News - सैलून संचालक से मारपीट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 25 April 2025 06:29 PM
share Share
Follow Us on
सैलून संचालक से मारपीट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव मखियाली में सैलून संचालक से मारपीट कर वीडियो वायरल करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने दबंगता दिखाते हुए सैलून संचालक को धोखे से बुलाकर मारपीट की थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गांव शेरनगर निवासी सैलून संचालक आदेश के बाल काटने के पैसे कन्हैया निवासी बिलासपुर पर बकाया थे। पैसे मांगने पर आरोपी उससे रंजिश रख रहा था। आरोपी ने अपने साथी को भेजकर उसे बुलाया था। गांव मखियाली के जंगल में आरोपियों ने मिलकर सैलून संचालक से बेल्टों से पिटाई की। उसके बाद उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर सैलून संचालक आदेश के भाई अभिषेक की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। नई मंडी कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद बघेल ने बताया कि आरोपी इस्तकार, अब्दुल कादिर, ललित व कन्हैया निवासीगण बिलासपुर को भोपा रोड से गिरफ्तार कर लिया गया है। दंबगता दिखाने पर पुलिस ने आरोपियों का ठीक से इलाज कर चालान कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।