मारपीट के वांछित आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
Muzaffar-nagar News - कोतवाली पुलिस ने रतनपुरी थाना क्षेत्र के सठेडी गांव निवासी अक्षय राजपूत के खिलाफ दर्ज मामले में वांछित आरोपी शारीक पुत्र अफजल को गिरफ्तार किया। आरोपी पर चिकित्सक पर जानलेवा हमले का आरोप है, जिसमें...

कोतवाली पुलिस ने मारपीट के वांछित आरोपी को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के बाद चालान कर दिया गया। रतनपुरी थाना क्षेत्र के सठेडी गांव निवासी अक्षय राजपूत पुत्र नरेंद्र खतौली के ढाकन चौक पर गाड़ी में तोड़फोड़ के दौरान मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में कई लोगों के विरुद्ध कोतवाली में केस दर्ज कराया। जिसमें पुलिस ने मारपीट में वांछित आरोपी शारीक पुत्र अफजल निवासी ढाकन चौक को पकड़ लिया है। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान कर दिया गया। बता दे कि हमलावरो चिकित्सक पर जानलेवा हमला किया था, जिसमें चिकित्सक और उसका बेटा घायल हो गया था।
मामला दो समाज से जुडा होने से तनाव की स्थिति बन गई थी। पुलिस ने चार नामजद के अलावा चार-पांच अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध केस दर्ज कराया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।