भाकियू अराजनैतिक का सीएमओ कार्यालय में प्रदर्शन, लगाए आरोप
Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर में एक अस्पताल में महिला की मौत के बाद भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने सीएमओ कार्यालय में प्रदर्शन किया। नर्सिंग होम को बिना जांच खोले जाने के आरोप में चिकित्सा अधिकारियों के खिलाफ...

मुजफ्फरनगर। शहर के एक अस्पताल में महिला की मौत के मामले में भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सीएमओ कार्यालय में प्रदर्शन किया। अस्पताल में महिला की मौत के बाद सील किए गए नर्सिंग होम को बिना जांच संचालित कराने के आरोप में चिकित्सा अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की बात सुनने के बाद अस्पताल की सील खुलने व महिला की मौत को लेकर दोबारा जांच का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद धरना समाप्त हुआ। भारतीय किसान यूनीयन अराजनैतिक के 20 से अधिक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मंगलवार को सीएमओ कार्यालय पहुंचे। उन्होंने सीएमओ कार्यालय परिसर में धरना दे दिया। इस दौरान प्रदर्शन करते हुए चिकित्साधिकारियों पर आरोप लगाए। इसके बाद उन्होंने एक ज्ञापन एसीएमओ डा. शैलेश जैन का दिया, जिसमें अवगत कराया कि शहर के एक अस्पताल में आपरेशन के दौरान महिला की मौत हो गई थी। स्वास्थ्य विभाग आरोपी चिकित्सक के खिलाफ बिना कार्रवाई किए ही अस्पताल की सील खोल दी। काफी देर हंगामे के बाद प्रदर्शन करने वालों को दोबारा जांच करने का आश्वसन दिया। सीएमओ डा. सुनील तेवतिया ने बताया कि इस मामले में तीन चिकित्सकों की दोबारा जांच कमेटी बनाई गई है, जो जांच कर रिपोर्ट देगी। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।