Ramp Dispute Leads to Violence and Firing in Behda Assa Village मकान के बाहर बने रैम्प को लेकर दो पक्षों में पथराव, फायरिंग , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsRamp Dispute Leads to Violence and Firing in Behda Assa Village

मकान के बाहर बने रैम्प को लेकर दो पक्षों में पथराव, फायरिंग

Muzaffar-nagar News - मकान के बाहर बने रैम्प को लेकर दो पक्षों में पथराव, फायरिंग

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSun, 11 May 2025 07:47 PM
share Share
Follow Us on
मकान के बाहर बने रैम्प को लेकर दो पक्षों में पथराव, फायरिंग

सिखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव बेहडा आस्सा में दो पक्षों में मकान के बाहर बने रैम्प को लेकर विवाद हो गया। विवाद में पहले दोनों पक्षों में मारपीट हुई। उसके बाद पथराव और फायरिंग कर दी गई। युवकों ने मुंह पर नकाब लगाकर पथराव किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस हरकत में आयी। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मारपीट व फायरिंग की एक वीडियो वायरल हुई थी। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। गांव बेहडा आस्सा निवासी जोगेंद्र के मकान के गेट के बाहर रैम्प बना हुआ है, जिसको लेकर सुमित पक्ष ने आपत्ति जताई थी।

शनिवार की दोपहर को सुमित ट्रैक्टर ट्राली लेकर लगभग दोपहर में अपने घर जा रहा था। सुमित ने जोगेंद्र के मकान के आगे बने रैम्प को ट्रैक्टर से तोड़ दिया और गाली-गलौज की। विरोध करने पर सुमित ने सचिन व अनुज पुत्रगण नरेंद्र, रणबीर पुत्र सुखबीर के साथ जोगेंद्र के घर में घुसकर मारपीट व पथराव किया। पथराव करने वाले सभी युवकों ने मुंह पर नकाब लगाए हुए थे। इसी दौरान रणबीर ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायर भी किए। ग्रामीण ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मामले में जोगेंद्र की तहरीर पर सचिन, अनुज, सुमित, रणवीर और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सीओ नई मंडी रूपाली राव ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर थानाक्षेत्र सिखेड़ा के ग्राम बेहड़ा अस्सा में मारपीट व फायरिंग की एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसका तत्काल संज्ञान लिया तो पता चला कि दो पक्षों में मकान के रैम्प को लेकर पहले से विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों को मुचलकों में पहले ही पाबंद किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।