सैलून संचालक से मारपीट, वीडियो वायरल
Muzaffar-nagar News - सैलून संचालक से मारपीट, वीडियो वायरल

बाल काटने के पैसे मांगने पर आरोपी युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर सैलून संचालक के साथ मारपीट की। मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बुधवार रात में मारपीट की एक वीडियो वायरल हुई। वीडियो जंगल में एक नलकूप के पास की है। वीडियो में चेहरे को रुमाल से छिपाए चार युवक एक युवक को बेल्ट से पीट रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि शेरनगर निवासी सैलून संचालक आदेश पर गांव निवासी सेविन पर बाल काटने के रुपये बकाया थे। सेविन ने 7 अप्रैल को अपने साथी बिलासपुर निवासी कन्हैया को भेज कर पैसे देने के बहाने सैलून संचालक को घर से बुलवा लिया। मखियाली के जंगल में सेविन व साथी ने आदेश के साथ मारपीट की। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।