आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए दिए निर्देश
Muzaffar-nagar News - चरथावल थाना परिसर में एसडीएम सदर निकिता शर्मा ने सभी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, लोनिवि, राजस्व और नगर विकास विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। आपातकालीन स्थितियों से...

चरथावल थाना परिसर में एसडीएम सदर निकिता शर्मा ने सभी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की । बैठक में स्वास्थ्य विभाग,शिक्षा विभाग,लोनिवि विभाग,राजस्व विभाग,नगर विकास विभाग सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी,पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में देश में वर्तमान हालत को लेकर चर्चा की गई । साथ ही किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु सभी विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा की गई। एसडीएम सदर निकिता शर्मा ने सभी विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने स्तर से जो भी तैयारी हो सकती है उसको पूर्ण करने के निर्देश दिए। आपातकालीन स्थिति में लोगों को किस तरह मदद की जा सकती है तथा लोगों को किस तरह आपातकाल स्थिति से बचाया जा सकता है इसपर मंथन किया गया।
बैठक में तहसीलदार सदर राधेश्याम गौड़,पूर्ति निरीक्षक,एसडीओ,सीएचसी प्रभारी,एबीएसए आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।