Unknown Assailants Attack Compounder in Morna Clinic Locals Demand Action क्लीनिक पर सो रहे कम्पाउंडर के साथ मारपीट , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsUnknown Assailants Attack Compounder in Morna Clinic Locals Demand Action

क्लीनिक पर सो रहे कम्पाउंडर के साथ मारपीट

Muzaffar-nagar News - मोरना मे भोपा मार्ग पर क्लिनिक मे घुसकर अज्ञात बदमाशों ने कम्पाउंडर के साथ मारपीट शुरू कर दी शोर मचाने पर आये ग्रामीणों को देख बदमाश फरार हो गये। घटना

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 23 April 2025 07:59 PM
share Share
Follow Us on
क्लीनिक पर सो रहे कम्पाउंडर के साथ मारपीट

मोरना मे भोपा मार्ग पर क्लीनिक मे घुसकर अज्ञात बदमाशों ने कम्पाउंडर के साथ मारपीट शुरू कर दी शोर मचाने पर आये ग्रामीणों को देख बदमाश फरार हो गये। घटना के दौरान आस पास के दुकानदार इकट्ठा हो गये ओर मारपीट की घटना पर रोष प्रकट करते हुए बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव ककराला निवासी तजलूम उर्फ़ गुड्डू मोरना में पुलिस चौकी के पास राठी क्लीनिक पर कंपाउंडर के रूप में कार्य करता है।बुधवार को गुड्डू क्लीनिक के अंदर सो रहा था कि अचानक पाच छह व्यक्ति अंदर घुसाए और गुड्डू के साथ लाठी डंडों व बेल्ट आदि से मारपीट शुरू कर दी। गुड्डू की चीख पुकार सुनकर आस-पास के दुकानदार इकट्ठा हो गये जिन्हे देख बदमाश बाईक पर बैठकर फरार हो गये। घायल गुड्डू को उपचार के लिए भोपा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजा गया। घटना को लेकर सेंकड़ो व्यक्ति थाने पर इकट्ठा हो गये ओर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं बदमाशों की पहचान को लेकर पुलिस सी सी टी वी फुटेज खंगाल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।