Woman Protests Outside In-Laws House Against Husband s Alleged Third Marriage ससुराल के बाहर धरने पर बच्ची के साथ बैठी महिला , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsWoman Protests Outside In-Laws House Against Husband s Alleged Third Marriage

ससुराल के बाहर धरने पर बच्ची के साथ बैठी महिला

Muzaffar-nagar News - ससुराल के बाहर धरने पर बच्ची के साथ बैठी महिला

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSun, 13 April 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
ससुराल के बाहर धरने पर बच्ची के साथ बैठी महिला

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बचन सिंह कालोनी में महिला इंसाफ के लिए अपनी ससुराल के बाहर धरना देकर बैठ गयी है। आरोप कि प्रेम विवाह रचाने वाले बैंक मैनेजर पति तीसरी शादी करने की तैयारी कर रहा है। महिला का कहना कि जब तक ससुराल के बाहर अपनी बेटी के साथ धरने पर बैठी रहेगी। जब तक उसे ससुराल में एंट्री नहीं मिलती है। बचन सिंह कॉलोनी निवासी फाइनेंस कंपनी में मैनेजर अंकित शर्मा के घर के बाहर रविवार को जमकर हंगामा हुआ। हंगामा करने वाली बुढ़ाना की शिप्पू नाम की महिला खुद को अंकित शर्मा की बीवी बताया है। उसका कहना था कि वह अंकित शर्मा के साथ फाइनेंस कंपनी में काम करती थी। पहली बीवी से तलाक होने के बाद अंकित ने तीन साल पहले उससे कोर्ट मैरिज की थी। कोर्ट मैरिज के बाद उसकी डेढ़ साल की बेटी भी है। शादी के बाद से दोनों किराए का कमरा लेकर रह रहे हैं। बीते कुछ समय से पति के व्यवहार में बदलाव आने लगा। आरोप है कि कई दिन पहले अंकित मारपीट करने के बाद उसे छोड़कर अपने घर पर आकर रहने लगा। महिला का आरोप है कि अब अंकित तीसरी शादी करने की फिराक में है। इसी कारण उससे अपना पीछा छुड़ाना चाहता है।

थाना प्रभारी दिनेश चंद बघेल का कहना कि इस संबंध में थाने पर कोई शिकायत नहीं की गयी है। अगर थाने पर कोई तहरीर देता है तो कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।