Youth Attacks Teachers at Samouli Village School Stones and Bat Used समौली विद्यालय में घुसकर युवक ने मचाया उत्पात,पथराव , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsYouth Attacks Teachers at Samouli Village School Stones and Bat Used

समौली विद्यालय में घुसकर युवक ने मचाया उत्पात,पथराव

Muzaffar-nagar News - समौली विद्यालय में घुसकर युवक ने मचाया उत्पात,पथराव

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरThu, 24 April 2025 06:52 PM
share Share
Follow Us on
समौली विद्यालय में घुसकर युवक ने मचाया उत्पात,पथराव

रतनपुरी थाना क्षेत्र के समौली गांव के प्राथमिक विधायल में एक युवक ने जमकर उत्पात ही नहीं मचाया बल्कि शिक्षकों पर पथराव भी किया। एक शिक्षक पर डंडे से हमला कर गंभीर रूप से घायल किया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया। शिक्षकों ने थाने में युवक के विरूद्व तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गुरूवार को समौली स्थित प्राथमिक विधालय में शिक्षक बच्चों को पढा रहे थे।आरोप है कि इसी दौरान पडोस में रहने वाला युवक स्कूल की छत से शिक्षकों के साथ गाली-गलौच करने लगा। शिक्षकों ने युवक को गाली देने से मना किया तो उसने शिक्षकों पर पथराव कर दिया,जिसमे पत्थर लगने से शिक्षक बाल-बाल बचे। पथराव करने के बाद युवक छत से कूद कर विधालय में पहुंच गया। आरोप है कि युवक ने शिक्षक रोहित मलिक पर डंडे से हमला कर दिया जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।युवक के हमले के बाद शिक्षकों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को पकड लिया तो उनके साथ भी गाली-गलौच शुरू कर दी। पुलिस ने युवक को पकड कर हवालात में बंद कर दिया। विधालय के शिक्षक अभिषेक कुमार,अरविन्द कुमार ओर रोहित मलिक ने हमलावर के विरूद्व तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।