कुशीनगर पहुंची एनआईए की टीम, पूर्व छात्रनेता से बंद कमरे में 4 घंटे पूछताछ
- कुशीनगर के फाजिलनगर में रहने वाले इस युवक से पूछताछ के बाद एनआईए टीम लौट गई। फिलहाल यह साफ नहीं हे कि पूर्व छात्रनेता से किस मामले में पूछताछ की गई है। इस बारे में स्थानीय पुलिस भी फिलहाल कुछ नहीं बोल रही है।

एनआईए (नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी) की टीम ने रविवार को कुशीनगर के पटहेरवा थाने के एक बंद कमरे में बीएचयू के पूर्व छात्रनेता से करीब चार घंटे पूछताछ की। कुशीनगर के फाजिलनगर में रहने वाले इस युवक से पूछताछ के बाद टीम लौट गई। फिलहाल यह साफ नहीं हे कि पूर्व छात्रनेता से किस मामले में पूछताछ की गई है। इस बारे में स्थानीय पुलिस भी फिलहाल कुछ नहीं बोल रही है। वहीं, एनआईए टीम के आने और पूछताछ करने को लेकर पटहेरवा क्षेत्र में काफी चर्चा है।
जिस युवक से पूछताछ की गई वह बीएचयू से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल करने के बाद नेट-जेआरएफ की तैयारी कर रहा है। वह एक छात्र संगठन का सदस्य था जो समाज सेवा, किसान और मजदूरों के सहयोग से जुड़ा है। एनआईए ने 20 फरवरी को उसे नोटिस जारी कर 23 फरवरी को पटहेरवा थाने में एनआईए के सामने पेश होने को कहा था। एनआईए के इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र सिंह चौहान सहयोगियों के साथ रविवार को 11 बजे थाने पर पहुंचे। वहां युवक से चार घंटे तक पूछताछ की गई। उसे दोबारा बुलाने पर उपस्थित होने का निर्देश देकर टीम लौट गई।
टीम के सदस्यों से इसके बारे में बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने किसी सवाल का जवाब नहीं दिया गया। युवक के बारे में लोगों ने बताया कि वह वाराणसी में पीएचडी की तैयारी करने के साथ ही किसी निजी विद्यालय में पढ़ाता भी है। उसके साथ एक अधिवक्ता भी थाने पर पहुंचे थे, लेकिन उन्हें कमरे के अंदर नहीं जाने दिया गया।
क्या बोली पुलिस
इस सम्बंध में स्थानीय पुलिस कुछ बोल नहीं रही है। तमकुही के सीओ अमित सक्सेना का कहना है कि एनआईए की एक टीम रविवार को पटहेरवा थाने पर आई थी। वहां फाजिलनगर के एक युवक से किसी मामले में पूछताछ की गई है। पूछताछ के बाद टीम लौट गई।