Nine nodal officers appointed in UP to ensure water supply in summer control room also established गर्मी में पानी की सप्लाई सुनिश्चित कराने को अभी से तैयारी, नौ नोडल अधिकारी तैनात, कंट्रोल रूम भी स्थापित, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Nine nodal officers appointed in UP to ensure water supply in summer control room also established

गर्मी में पानी की सप्लाई सुनिश्चित कराने को अभी से तैयारी, नौ नोडल अधिकारी तैनात, कंट्रोल रूम भी स्थापित

इस बार भीषण गर्मी की भविष्यवाणी हो रही है। ऐसे में गर्मी में जलापूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए यूपी सरकार ने नौ नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं। इसके साथ ही कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 2 April 2025 10:34 PM
share Share
Follow Us on
गर्मी में पानी की सप्लाई सुनिश्चित कराने को अभी से तैयारी, नौ नोडल अधिकारी तैनात, कंट्रोल रूम भी स्थापित

गर्मियों में ग्रामीण क्षेत्रों में नल से होने वाली जलापूर्ति में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए ‌नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग एक्शन मोड में आ गया है। नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति ‌विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव के निर्देश पर गर्मियों में शुद्ध जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है। पहले चरण में 9 नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। ये नोडल अधिकारी जिलों में जाकर सभी परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। साथ ही आकस्मिक ढंग से गांवों में जाकर जलापूर्ति की समीक्षा करेंगे और ग्रामीणों से जलापूर्ति का फीडबैक लेंगे।

इसके साथ-साथ राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन ने कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है। इस कंट्रोल रूम पर जलापूर्ति संबंधी किसी भी समस्या के लिए ग्रामीण फोन कर सकते हैं। कंट्रोल रूम का नंबर 0522-2239426 रखा गया है। इन शिकायतों की ऑनलाइन मॉनीटरिंग भी की जाएगी। नोडल अधिकारियों की चार चरणों में तैनाती की जाएगी।

यह नोडल अधिकारी जिले के अधिशासी अभियंता और जलापूर्ति से जुड़े सभी अधिकारियों और एजेंसियों के साथ मिलकर गर्मियों के दौरान निर्बाध जलापूर्ति के लिए बैठकें भी करेंगे। इस पूरी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के मुख्यालय से होगी। पिछले हफ्ते ही प्रमुख सचिव ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर गर्मियों के दौरान निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए थे।

ये भी पढ़ें:कांग्रेस अपना मृत्यु प्रमाण पत्र खुद लिख रही, योगी का बड़ा हमला, राहुल पर निशाना

खामी मिली तो वहीं रहकर कराएंगे सुधार

गर्मियों के दौरान बेहतर जलापूर्ति के लिए नोडल बनाए गए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अगर कहीं पर कोई भी खामी मिलती है तो वहीं रहकर उसे दुरुस्त कराकर मुख्यालय को इसकी जानकारी देंगे। साथ ही नोडल अधिकारियों को गांवों में दौरे के दौरान वीडियो बनाने के निर्देश दिए गए हैं। ये वीडियो मुख्यालय को भेजे जाएंगे।

कंट्रोल रूम में कर सकते हैं शिकायत

अधिकारियों को नोडल बनाए जाने के साथ-साथ राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन ने कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है। इस कंट्रोल रूम पर जलापूर्ति संबंधी किसी भी समस्या के लिए ग्रामीण फोन कर सकते हैं। कंट्रोल रूम का नंबर 0522-2239426 रखा गया है। इन शिकायतों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग भी की जाएगी।

चार चरणों में होगी नोडल अधिकारियों की तैनाती

नोडल अधिकारियों की चार चरणों में तैनाती की जाएगी। अगले चरण में अन्य जिलों के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती होगी। जिससे हर जिले में जलापूर्ति को बेहतर बनाया जा सके।