अखिलेश को राजभर की चुनौती, महाकुंभ के मृतकों का पता है तो जिला, ब्लॉक और गांव का आंकड़ा बताएं
- सपा प्रमुख अखिलेश यादव को योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने चुनौती दी है। महाकुंभ हादसे में हताहतों की संख्या को लेकर छिड़ी रार के बीच राजभर ने कहा कि यदि भाजपा नहीं बता पा रही है तो वो क्यों नहीं बताते हैं। यदि उन्हें जानकारी है तो उनको तो बताना चाहिए।

Omprakash Rajbhar on Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर उत्तर प्रदेश से लेकर संसद तक सियासत गर्म है। मंगलवार को संसद में इसे लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संसद में सवाल उठाए तो उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने उन्हें महाकुंभ हादसे में हताहतों की संख्या खुद सामने लाने की चुनौती दे डाली। राजभर ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि यदि भाजपा नहीं बता पा रही है तो वो क्यों नहीं बताते हैं। यदि उन्हें जानकारी है तो उनको तो बताना चाहिए।
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि प्रदेश और देश में उनका (अखिलेश यादव) इतना बड़ा संगठन है। अपने संगठन से पता करके प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताएं कि फलां गांव में, फलां ब्लॉक में, फलां विधाानसभा में, फलां जिले में...एक आंकड़ा प्रस्तुत करें।
बता दें कि विपक्ष पिछले दो दिन से संसद में महाकुंभ हादसे पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है। सोमवार को जहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा में इसे लेकर सवाल उठाए तो वहीं मंगलवार को लोकसभा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर महाकुंभ में मची भगदड़ में मारे गए लोगों के आंकड़े छुपाने का आरोप लगाया। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भगदड़ में मारे गए लोगों की सूची दबा दी गई। उन्होंने महाकुंभ की व्यवस्था के बारे में स्पष्टीकरण देने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने और लापता लोगों को खोजने की जिम्मेदारी सेना को देने की मांग की। अखिलेश काफी आक्रमक नजर आए। करीब आधा घंटे के अपने भाषण की शुरुआत उन्होंने कुम्भ भगदड़ में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि से की। उन्होंने कहा कि धरती पर पहली बार डिजिटल कुंभ का दावा करने वाले भगदड़ में मारे गए लोगों की डिजिट (संख्या) नहीं दे पा रहे हैं। लोग पुण्य कमाने के लिए आए थे, पर अपनों के शव लेकर लौटे हैं।
उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर बरसे। महाकुंभ नगर में मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि एक तरफ सनातन धर्म के इस सबसे बड़े आयोजन का साक्षी बनकर देश और दुनिया गौरव की अनुभूति कर रही है तो वहीं दूसरी ओर सनातन धर्म के खिलाफ सुपारी लेकर षडयंत्र करने वाले तत्वों के द्वारा लगातार शरारत पर शरारत करते हुए झूठ और असत्य के नित नए प्रतिमान गढ़े जा रहे हैं। दोनों दल चाहते थे कि हादसा हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार 29 जनवरी के हादसे की तह में जाएगी और षड्यंत्रकारियों को बेनकाब करेगी।