Fatal Accident on Highway One Dead Two Injured in Urai Collision उरई में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, रिश्तेदार दंपति घायल, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsFatal Accident on Highway One Dead Two Injured in Urai Collision

उरई में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, रिश्तेदार दंपति घायल

Orai News - उरई में एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मारी। इस दुर्घटना में 32 वर्षीय जानू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तौफीक और उसकी पत्नी घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईWed, 14 May 2025 09:22 AM
share Share
Follow Us on
उरई में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, रिश्तेदार दंपति घायल

उरई। संवाददाता शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बड़ागांव के पास हाईवे पर तेज़ रफ़्तार अज्ञात वाहन ने बाइक से जा रहे तीन लोगों को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि उसके रिश्तेदार दंपति घायल हो गए जिनको लेकर बाइक सवार युवक मध्य प्रदेश जा रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस में घायल दंपत्ति को इलाज के लिए भेजा जबकि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कस्बा कदौरा निवासी जानू 32 वर्ष अपने रिस्तेदार दंपति तौफीक 24 वर्ष और उसकी पत्नी कालिंदी 22 वर्ष निवासीगण कस्बा कदौरा को लेकर किसी काम के चलते मध्य प्रदेश के हाथीनोटा जा रहा था।

बताया जा रहा है जैसे ही यह तीनों नेशनल हाईवे की उरई कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव के पास पहुंचे तो उनकी बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसके चलते जानू 32 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं तौफीक और उसकी पत्नी घायल हो गई। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज में पहुंचाया गया है। वहीं दुर्घटना की जानकारी मिलने पर हलका इंचार्ज मूलचंद यादव मौके पर पहुंचे और उन्होंने जानू के शव को मोर्चरी में सुरक्षित पहुंचवा दिया है। हलका इंचार्ज ने बताया कि मोटरसाइकिल में कोई टूटफूट नजर नहीं आ रही है। इससे यह भी संभव है कि बाइक फिसलकर गिरी हो। मृतक के परिजन यहां आ गए हैं। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।