मकान में लगी आग से गृहस्थी व दुकान का सामान जलकर राख
Orai News - रामपुरा के जगम्मनपुर में खाना बनाते समय आग लगने से एक परिवार का घर और दुकान का सामान जल गया। शिवनरेश की पत्नी चूल्हे पर रोटी बना रही थीं, तभी चिंगारी से आग लगी। लगभग 70-80 हजार रुपये का सामान नष्ट हो...

रामपुरा। रामपुरा थाना क्षेत्र के जगम्मनपुर में हुसेपुरा रोड पर चूल्हे पर रोटी बनाते समय आग से गृहस्थी सहित दुकान का सामान जल गया। जिससे मौके पर हड़कंप मचा रहा और आसपास के ग्रामीण आग बुझाने के लिए मशक्कत करते रहे। मंगलवार दोपहर को जगम्मनपुर में हुसेपुरा रोड पर शिवनरेश के कच्चे मकान में खाना बनाते समय आग लग गई। जिससे घर गृहस्थी का सामान एवं फेरी लगा बाजार बाजार जाकर बेचने वाला खिलौने व जनरल स्टोर का सामान जलकर राख हो गया। शिवनरेश की पत्नी सुमित्रा देवी अपने परिवार के लिए खाना बना रही थी उसी समय चूल्हे से निकली चिंगारी ने कच्चे मकान के ऊपर फूंस में आग लग गई और पूरा कच्चा खपरैल मकान धूं-धूकर जल उठा जिससे उसमें रखा गया गेहूं चावल व फेरी लगाकर बेचने वाला जनरल स्टोर व बच्चों के खेलने का सामान एवं घर में ओढ़ने बिछाने के कपड़े ठिलिया के पहिया सहित घर गृहस्थी का लगभग 70 - 80 हजार रुपया कीमत का सामान जल का राख हो गया । मोहल्ले वालों के सहयोग से वमुश्किल आग पर काबू पाया गया।अग्नि पीड़ित शिवनरेश ने रोते हुए बताया कि मेरे परिवार के भरण पोषण के साधन का सभी सामान आग में जलकर नष्ट हो जाने से परिवार के सामने भोजन की समस्या मुंह बाए खड़ी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।