बाबा साहब पर टिप्पणी सहन नहीं करेगा मोर्चा
Orai News - उरई में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर वक्फ संशोधन विधेयक के बाद संपत्तियों पर अवैध कब्जे की चेतावनी दी। उन्होंने ओबीसी जाति आधारित जनगणना का विरोध करते हुए इसे...

उरई। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने विभिन्न मांगों को लेकर अपर जिलाधिकारी को मांग देकर कहा वक्फ संशोधन विधेयक समाप्त होने पर संपत्तियों पर पूंजीपतियों और सरकारी भू माफिया का अवैध कब्जा हो जाएगा। बुधवार को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष नाथूराम वौद्ध अपने साथियों के साथ डीएम कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को देकर कहा कि केंद्र सरकार द्वारा ओबीसी की जाति आधारित जनगणना से इनकार करना संविधान विरोधी है। केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा बाबा साहब अंबेडकर पर की गई अपमानितजनंक टिप्पणी आरआरएस की विचारधारा का हिस्सा है। बहुजन समाज से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक राजनीतिक आर्थिक सांस्कृतिक रूप से हो रहे अन्याय एवं अत्याचार को गंभीर स्थानीय को भी जिला प्रशासन ध्यान देकर उनका तुरंत समाधान करें। इस दौरान एलआर अटल, भूप सिंह, रामबाबू,धर्मेंद्र,हरि सिंह,सहित मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।