Road Widening Project Launched 12 25 km Highway from Rampura to Gohan दस करोड़ से रामपुरा गोहन मार्ग का होगा चौड़ीकरण, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsRoad Widening Project Launched 12 25 km Highway from Rampura to Gohan

दस करोड़ से रामपुरा गोहन मार्ग का होगा चौड़ीकरण

Orai News - रामपुरा से गोहन तक सड़क चौड़ीकरण योजना का भूमिपूजन क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने किया। 12.250 किलोमीटर सड़क का निर्माण 982.20 लाख रुपए की लागत से होगा। विधायक ने बताया कि इससे क्षेत्र के लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईThu, 10 April 2025 03:55 AM
share Share
Follow Us on
दस करोड़ से रामपुरा गोहन मार्ग का होगा चौड़ीकरण

रामपुरा। रामपुरा से गोहन तक सड़क चौड़ीकरण योजना को अमलीजामा पहनाते हुए क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व भारी जन समुदाय की उपस्थिति में भूमि पूजन किया। रामपुरा से गोहन तक 12.250 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। उक्त सड़क का निर्माण 982.20 लाख रुपए की लागात बनकर तैयार किया जायेगा। बुधवार को माधौगढ़ विधायक मूलचंद्र निरंजन ने रामपुरा पहुँचकर रामपुरा से गोहन तक 12.250 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। उक्त सड़क का निर्माण 982.20 लाख रुपए की लागात बनकर तैयार किया जायेगा। सड़क निर्माण का भूमिपूजन करते हुए विधायक ने बताया कि जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उक्त सड़क की स्वीकृति प्रदेश सरकार से कराई गई हैं। रामपुरा से ऊमरी होते हुए गोहन तक 12.250 किलोमीटर व 7 मीटर चौड़ी सड़क के निर्माण के लिए 982.20 लाख रुपए का बजट स्वीकृत हुआ है इसके बनने से क्षेत्र के लोगों को आने जाने में काफी सहूलियत होगी। सड़क के निर्माण के बाद इस क्षेत्र में वाहनों की संख्या भी बढ़ेगी। जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को जिला मुख्यालय तक आने जाने के लिए वाहनों का इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा। इस अवसर पर विधायक श्री निरंजन ने सपा बसपा की पिछली सरकारों पर तंज कसते हुए भ्रष्टाचार एवं अराजकता की सरकार बताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।