डिवाइडर से टकराकर 30 मीटर घिसटी कार, गुटका व्यापारी के बेटे की मौत
Orai News - उरई। उरई के बाहर नेशनल हाईवे पर श्याम सरोवर और गोविंदरम होटल के बीच डिवाइडर से टकराकर 30 मीटर घिसटी कार, गुटका व्यापारी के बेटे की मौत

उरई। उरई के बाहर नेशनल हाईवे पर श्याम सरोवर और गोविंदरम होटल के बीच रविवार रात तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। और 30 मीटर तक घसीटती चली गई, जिसमें फंस कर गुटका व्यापारी के बेटे की मौत हो गई जबकि उसका दोस्त दंपत्ति घायल हो गया। जिनको इलाज के लिए ले जाया गया। तीनों पार्टी कर लौट रहे थे। शहर के तुलसी नगर निवासी गुटका व्यापारी धर्मेंद्र विश्वारी का 26 वर्षीय बेटा धवल विश्वारी नोएडा में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था जो 30 अप्रैल को घर के पास रहने वाले दोस्त के घर शादी में शिरकत करने उरई आया था, रविवार रात वह दोस्त 30 वर्षीय दीप गुप्ता व उनकी पत्नी 28 वर्षीय पूजा के साथ कार से एक पार्टी में शामिल होकर रात दो बजे लौट रहे थे। झांसी-कानपुर हाईवे पर अमर होटल के पास अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिससे चालक के बगल पर बैठे धवल विश्वारी की खिड़की का कांच खुला होने से वह बाहर जा गिरा, जिससे वह 30 मीटर कर घिसटता चला गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने हाईवे से गाड़ी को हटवाया और चालक दीप गुप्ता व उसकी पत्नी पूजा को बाहर निकाल मेडिकल कॉलेज भेजा। जिसमें चालक दीप गुप्ता की हालत अधिक खराब होने पर मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया गया। मंडी चौकी प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर शहर के प्रतिष्ठित गुटका व्यापारी के बेटे की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।