Thieves Strike Truck Repair Shop in Urai CCTV Captures Incident ट्रक रिपेयरिंग शॉप में चोरों का धावा, उड़ाया लाखों का माल, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsThieves Strike Truck Repair Shop in Urai CCTV Captures Incident

ट्रक रिपेयरिंग शॉप में चोरों का धावा, उड़ाया लाखों का माल

Orai News - उरई में 21 मार्च की रात को विजय विक्रम पैलेस के पास ट्रक रिपेयरिंग दुकान में चोरों ने लाखों का माल चुराया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। दुकानदार नवाजिश खान ने बताया कि एक स्थानीय दुकानदार ने चोरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSun, 13 April 2025 11:23 PM
share Share
Follow Us on
ट्रक रिपेयरिंग शॉप में चोरों का धावा, उड़ाया लाखों का माल

उरई। शहर की राठ रोड पर विजय विक्रम पैलेस के समाने बने पेट्रोल पंप के बगल में ट्रक रिपेयरिंग की दुकान में बीती 21 मार्च की रात को चोरों ने धावा बोल दिया और लाखों का माल समेट कर भाग निकले। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई फिलहाल मामले की शिकायत एसपी से की गई है। घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित दुकानदार नवाजिश खान ने बताया कि इसमें पास के ही एक दुकानदार ने घटना को अंजाम दिया है। वही उसने बताया कि घटना की लिखित सूचना गल्ला मंडी चौकी इंचार्ज को दी थी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इसके बाद पुलिस अधीक्षक उरई को भी एक प्रार्थना पत्र दिया है वही नवाजिश ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने कहा है कि शीघ्र ही चोरी करने वालों को गिरफ्तार किया जायेगा पर कई दिन बीतने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।