शादी के कार्ड बांटने गए मौसा की सड़क हादसे में मौत
Orai News - झांसी के थाना समथर क्षेत्र में एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह अपने साढ़ू की बेटी की शादी के कार्ड बांटने निकला था। बाइक और कार के बीच टक्कर में 42 वर्षीय रामशरण की मौके पर ही मौत हो गई,...

कोंच। जिला झांसी के थाना समथर थाना क्षेत्र में अपने साढ़ू की बेटी की शादी के कार्ड बांटने निकले युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। मौत की खबर सुन शादी वाले घर में कोहराम मच गया। कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम सामी निवासी बुद्धसिंह रायकवार की पुत्री की शादी 10 मई को है। बुद्धसिंह गुरुवार को ग्राम चटसारी थाना कैलिया निवासी अपने सगे साडू रामशरण के साथ बाइक पर सवार होकर जिला झांसी के थाना समथर स्थित रिश्तेदारी में शादी के कार्ड लगाने गया हुआ था। सुबह करीब 8 बजे जैसे ही उनकी बाइक समथर थाने के ग्राम बेलमा के पास पहुंची तभी मेन रोड पर कार और बाइक में टक्कर हो गई।
जिसमें रामशरण 42 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बुद्धसिंह के पैर में फ्रेक्चर हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बुद्धसिंह को सीएचसी में भर्ती कराया जहां से झांसी रेफर कर दिया। समथर पुलिस ने मृतक रामशरण के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से मृतक के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।