pac constable s wife murdered by injecting poison dead body found in car police started investigation जहर का इंजेक्शन लगा सिपाही की पत्नी की हत्या, कार में मिली लाश; पुलिस का इस शख्‍स पर गहराया शक, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़pac constable s wife murdered by injecting poison dead body found in car police started investigation

जहर का इंजेक्शन लगा सिपाही की पत्नी की हत्या, कार में मिली लाश; पुलिस का इस शख्‍स पर गहराया शक

  • दोपहर करीब दो बजे रवि ने अपने साथी सिपाही संजय को फोन करके कहा कि फरीदापुर के पीछे यूके लिप्टस के जंगल में 4-5 बदमाश उनके साथ मारपीट और लूट कर रहे हैं। कुछ देर बाद संजय दो-तीन लोगों के साथ पहुंचे तो रवि की कार सड़क किनारे खड़ी मिली और ड्राइवर के बराबर वाली सीट पर मीनू पड़ी थी।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, वरिष्‍ठ संवाददाता, बरेलीSun, 23 Feb 2025 10:19 AM
share Share
Follow Us on
जहर का इंजेक्शन लगा सिपाही की पत्नी की हत्या, कार में मिली लाश; पुलिस का इस शख्‍स पर गहराया शक

यूपी के बरेली के फरीदापुर में पीएसी में तैनात सिपाही की पत्नी की गर्दन में जहरीला इंजेक्शन लगाकर हत्या कर दी गई। उनका शव कार में पड़ा मिला और सिपाही कुछ दूरी पर मैदान में अर्द्धबेहोशी की हालत में मिला। सिपाही ने चार-पांच बदमाशों पर लूट के दौरान वारदात का आरोप लगाया है लेकिन उसे ही संदिग्ध मान रही है। रामपुर में थाना मिलक के गांव सिहारी का रहने वाला सिपाही रवि कुमार नकटिया स्थित पीएसी आठवीं वाहिनी में तैनात है। यहां वह पीएसी परिसर के आवास में पत्नी मीनू और चार साल की बेटी के साथ रहता है।

शनिवार दोपहर करीब 12 बजे बेटी के स्कूल से आने के बाद उसे घर में छोड़कर वह मीनू को दवा दिलाने की बात कहकर कार से निकला। दोपहर करीब दो बजे रवि ने अपने साथी सिपाही संजय को फोन करके कहा कि फरीदापुर के पीछे यूके लिप्टस के जंगल में चार-पांच बदमाश उन्हें मारपीट व लूट कर रहे हैं। कुछ देर बाद संजय दो-तीन लोगों के साथ पहुंचे तो रवि की कार सड़क किनारे खड़ी मिली और ड्राइवर के बराबर वाली सीट पर मीनू पड़ी थी। यूके लिप्टस के बाग से रवि के कराहने की आवाज सुनकर वह उसके पास पहुंचे और दोनों को उठाकर नकटिया के अस्पताल ले गए। वहां मीनू को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एसपी सिटी मानुष पारीक और एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्र घटनास्थल और अस्पताल में पहुंचे।

ये भी पढ़ें:चूहा मार दवा खाकर युवक ने दे दी जान, हंगामा; घरवालों ने लगाया प्रताड़ना का आरोप

पुलिस के सवाल सुन बेहोश हुआ सिपाही

सिपाही रवि ने शुरुआत में दोस्तों को लूटपाट की कहानी बताई लेकिन पुलिस के सवाल सुनते ही उसकी हालत बिगड़ गई। डॉक्टर उसकी स्थिति सामान्य बता रहे हैं लेकिन वह फिर भी बेहोश है, जिसके चलते पुलिस की जांच आगे नहीं बढ़ रही है। इसी वजह से पत्नी की हत्या में उसे ही सर्वाधिक संदिग्ध माना जा रहा है। सिपाही रवि का फोन आने के बाद दोस्त संजय समेत अन्य लोग उसे व मीनू को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। अफसर भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने रवि और मीनू के यूरिन सैंपल की जांच कराई।

इसमें मीनू की यूरिन गुलाबी थी, जिससे जहर देने की पुष्टि हुई जबकि रवि के सैंपल में सामान्य इंफेक्शन मिला। मौके पर जाकर अफसरों ने जांच की तो रवि की कार में हैंडब्रेक लगा मिला और उसमें ही एक सिरिंज भी मिली। पुलिस के अनुसार कुछ दूरी पर रील बना रहे एक युवक ने बताया कि उसने कार सवार युवक को नीचे उतरकर सामान्य रूप से यूकेलिप्टस के बाग में जाते हुए देखा था। इससे वह संदेह के घेरे में आ गया। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।

दो दिन पहले रवि ने की थी मीनू की पिटाई

पुलिस ने रवि की बेटी से पूछताछ की तो उसने बताया कि दो दिन पहले पापा ने मम्मी के सिर में मारा था, जिस पर मम्मी काफी रोई थीं। हालांकि मीनू के मायके वालों ने अभी कोई आरोप नहीं लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बेटी को घर में बंद करके गया था रवि

लोगों ने बताया कि रवि की बेटी दोपहर करीब 12 बजे स्कूल से आवास पर पहुंची। इसके बाद पत्नी का मोबाइल बेटी को देकर वह उसे दवाई दिलाने के लिए ले गया। इस दौरान बेटी को घर में बंद करके बाहर से कुंडी लगा दी। परिजन ने बताया कि रवि की शादी वर्ष 2016 में रामपुर में थाना शहजादपुर के गांव बखनौरी निवासी मीनू से हुई थी। उनके आठ, छह और चार साल की तीन बेटियां हैं। चार साल की बेटी उनके साथ रहती है और बाकी दोनों ननिहाल में रहती हैं।

ये भी पढ़ें:सैनिक स्कूल में 2 दर्जन से अधिक छात्र बीमार, डॉक्‍टरों की टीम पहुंची; लिए नमूने

क्‍या बोली पुलिस

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सिपाही की पत्नी के गले में सिरिंज के तीन-चार निशान हैं और कार में सिरिंज भी मिली है। यूरिन सैंपल में भी जहर के लक्षण है, जिसके चलते जहरीला इंजेक्शन देकर हत्या की आशंका है। लूट और बदमाशों के आने की पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल सिपाही की भूमिका संदिग्ध है, मामले की जांच की जा रही है। जल्दी ही खुलासा कर दिया जाएगा।

सवालों में उलझा सिपाही, पुलिस मांग रही जवाब

-किस डॉक्टर के पास पत्नी को दवा दिलाने ले गया और कहां ले गया

- डॉक्टर हाईवे की तरफ हैं तो वह पीछे की ओर कार लेकर क्यों गया

- अगर उसके साथ मारपीट व लूटपाट की गई तो चोट क्यों नहीं लगी और कोई सामान क्यों नहीं लूटा गया

- कार में इंजेक्शन कहां से आया और मीनू की गर्दन पर इंजेक्शन के तीन-चार निशान क्यों हैं

- डॉक्टर सिपाही की हालत सामान्य बता रहे हैं तो वह खुद को बेहोश क्यों दिखा रहा है

- अगर बदमाशों ने लूटपाट की तो कार में हैंडब्रेक कैसे लगा और वह यूकेलिप्टस में

- सिपाही के गले के पास नाखून और हाथ पर खरोंच का ताजा निशान कैसे बना