Passengers panicked as soon as they sat Delhi Lucknow flight three rear seats swayed posted video on Instagram दिल्ली-लखनऊ फ्लाइट में बैठते ही झूल गईं पीछे की तीन सीटें, घबराए यात्री, इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया वीडियो, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Passengers panicked as soon as they sat Delhi Lucknow flight three rear seats swayed posted video on Instagram

दिल्ली-लखनऊ फ्लाइट में बैठते ही झूल गईं पीछे की तीन सीटें, घबराए यात्री, इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया वीडियो

  • दिल्ली से लखनऊ आ रही फ्लाइट की नौवीं कतार में तीन सीटें एक तरफ से झूल गईं। सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर समेत तीनों यात्री घबरा गए। पूरे 50 मिनट के रास्ते में तीनों यात्री बार-बार आगे की सीटों को दोनों हाथों से पकड़े रहे।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊ, प्रमुख संवाददाताWed, 19 March 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली-लखनऊ फ्लाइट में बैठते ही झूल गईं पीछे की तीन सीटें, घबराए यात्री, इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया वीडियो

दिल्ली से लखनऊ आ रही फ्लाइट की नौवीं कतार में तीन सीटें एक तरफ से झूल गईं। सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर समेत तीनों यात्री घबरा गए। पूरे 50 मिनट के रास्ते में तीनों यात्री बार-बार आगे की सीटों को दोनों हाथों से पकड़े रहे। सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर दक्ष राठी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है। एयरलाइंस इंडिगो ने जवाब में खेद जताया है। दक्ष के अनुसार वह इतना घबरा गए कि ऐसा लगा जैसे हल्का हार्ट अटैक आ गया हो। उनके अनुसार प्लेन के हवा में ऊपर उठते ही तीनों सीटें पीछे की ओर हो गईं। फ्लाइट में ऐसा कई बार हुआ।

उन्होंने फ्लाइट से उतरने के बाद खाली सीटों को झुलाते हुए अपनी बात को साबित करने के लिए वीडियो भी बनाया। इस वीडियो में दिख रहा है कि तीनों सीटें आगे की ओर बेस से जुड़ी नहीं हैं। उनके इस वीडियो को कई लोगों ने एक्स और फेसबुक पर पोस्ट किया। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह घटना कब की है। इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपना वीडियो मंगलवार-बुधवार की देर रात पोस्ट किया है। इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो में अक्सर दक्ष राठी हवाई जहाज की खूबियां बताते भी नजर आते हैं। हाल ही में एक वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने जहाज के पहियों की विशेषता को विस्तार से बताया था।

बोर्डिंग गेट पर गश खाकर गिरी महिला, अस्पताल के रास्ते में मौत

लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के बाद बोर्डिंग गेट की ओर बढ़ रही एक महिला यात्री अचानक गिर पड़ी। आनन-फानन उसको एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया। जहां महिला की मृत्यु हो गई। महिला इंडिगो की फ्लाइट से कर्नाटक जा रही थी। घटना 18 मार्च की है। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार बेंगलुरू जा रही महिला टर्मिनल-3 के ऊपर तल स्थित बोर्डिंग गेट के पास थी जब उसकी तबियत बिगड़ी। एयरपोर्ट प्रशासन ने तुरंत मेडिकल टीम को बुलाया। उसकी जान बचाने के लिए तुरंत मेडिकल टीम ने सीपीआर दिया। उसे एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस में अस्पताल भेजा गया। लोकबंधु अस्पताल में महिला की मौत हो गई। एयरपोर्ट ने कहा, ‘18 मार्च शाम को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय (सीसीएसआई) हवाई अड्डे पर बोर्डिंग गेट के पास एक महिला यात्री गिर गई। हवाई अड्डे के मेडिकल टीम ने उसे तुरंत प्राथमिक उपचार प्रदान किया और उसे एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस में अस्पताल भेज दिया।