Awareness Program Against Child Marriage in Guldiya Bhindara बाल विवाह रोकथाम के लिए किया गया जागरूक, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsAwareness Program Against Child Marriage in Guldiya Bhindara

बाल विवाह रोकथाम के लिए किया गया जागरूक

Pilibhit News - जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता के निर्देश पर नगर पंचायत गुलड़िया भिंडारा में बाल विवाह की रोकथाम के लिए जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप कुमार ने जानकारी दी कि 21 वर्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 26 April 2025 03:58 AM
share Share
Follow Us on
बाल विवाह रोकथाम के लिए किया गया जागरूक

जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता के निर्देश पर नगर पंचायत गुलड़िया भिंडारा में बाल विवाह की रोकथाम के लिए जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप कुमार ने नगर पंचायत के अध्यक्ष निशान्त प्रताप सिंह, अधिसाशी अधिकारी हरिपाल गंगवार, सभासद एवं आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्वागत किया। उन्होंने बताया कि 21 वर्ष से कम आयु का लड़का और 18 वर्ष की आयु से कम की लड़की का विवाह हो रहा हो तो वह बाल विवाह की श्रेणी में आएगा। इस प्रकार का कोई प्रकरण सामने आने पर तत्काल 1098 पर कॉल करें या सम्बन्धित थाने को इसकी सूचना दें, जिससे बाल विवाह रोका जा सके। इस मौके पर केस वर्कर धीरज, चाइल्ड हेल्प लाइन से काउंसलर मनिस्ता गुल अन्सारी, वार्ड सभासद, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां एवं नगर पंचायत कार्यालय से सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।