BJP MLA Baburam Paswan Inaugurates Roads in Seharamau North Highlights Government Schemes सेहरामऊ क्षेत्र में विधायक ने किया सड़कों का लोकार्पण, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsBJP MLA Baburam Paswan Inaugurates Roads in Seharamau North Highlights Government Schemes

सेहरामऊ क्षेत्र में विधायक ने किया सड़कों का लोकार्पण

Pilibhit News - पूरनपुर के भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र में पांच सड़कों का उद्घाटन किया। उन्होंने सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और विकास कार्यों पर जोर दिया। विधायक ने विभिन्न गांवों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 25 May 2025 04:35 PM
share Share
Follow Us on
सेहरामऊ क्षेत्र में विधायक ने किया सड़कों का लोकार्पण

पूरनपुर। भाजपा के क्षेत्रीय विधायक बाबूराम पासवान ने सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र में पांच सड़कों का फीता काटकर लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि सरकार हर वर्ग का ध्यान रखकर विकास कार्य करवा रही है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत 129 विधानसभा पूरनपुर में विधायक ने सेहरामऊ क्षेत्र के गांव केसरपुर कलां के हीरपुर में जितेंद्र के घर से जगदीश के घर तक इंटरलाकिंग सड़क, गढ़ा कला में गौवंश आश्रय स्थल, हमीरपुर में सुड्डू के घर से जाबिर के घर तक सीसी रोड का, जोगराजपुर में छेदा लाल के घर से रूपन गौतम के घर तक इंटरलॉकिंग का, धनेगा में जाकिर के घर से इदरीश के घर तक इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान हीरपुर अनीस अहमद,क्षेत्र पंचायत सदस्य रामशंकर,गोकुल चौहान,कमलेश रावत, ग्राम प्रधान राममूर्ति ,अखिलेश वर्मा, हरिशंकर, गिरीश चंद्र, हमीरपुर प्रधान भूपराम ,रंजीत अवस्थी,मुकेश तिवारी,ग्राम प्रधान जोगराजपुर किंधर सिंह, ,संजय गुप्ता,खिल्लू शुक्ला, जगदीश वर्मा उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।