प्रभारी मंत्री से ग्रामीणों ने की शिकायत, लेखपाल को हटाया
Pilibhit News - शनिवार को जन चौपाल में प्रभारी मंत्री बल्देव सिंह औलख के सामने किसानों की रजिस्ट्री में रिश्वत मांगे जाने की शिकायत पर एसडीएम ने लेखपाल दीपिका वर्मा को हटा दिया। उन्हें राजस्व निरीक्षक कार्यालय से...

शनिवार को जन चौपाल में प्रभारी मंत्री बल्देव सिंह औलख के सामने फार्मर रजिस्ट्री व अन्य संबंधित कार्यों के एवज में रिश्वत मांगे जाने की शिकायत पर एसडीएम ने लेखपाल को हटा दिया है। उन्हें राजस्व निरीक्षक कार्यालय से संबंद्ध किया गया है। एसडीएम सदर आशुतोष गुप्ता ने इस बाबत निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रशासनिक आदेशों के क्रम में शनिवार को प्रभारी मंत्री ने माला के कंजा हरैइया में जन चौपाल लगा कर समस्याएं सुनीं। इस दौरान ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से लेखपाल दीपिका वर्मा की शिकायत की। शिकायत में कहा गया कि फार्मर रजिस्ट्री व अन्य सबंधित कार्यों में रिश्वत मांगी जा रही है। प्रभारी मंत्री ने तत्काल संबंधित शिकायत पर संज्ञान लेकर लेखपाल को कंजा हरैइया से हटाने के निर्देश एसडीएम को दिए। एसडीएम ने लेखपाल को हटा कर राजस्व निरीक्षक कार्यालय से संबंद्ध कर दिया है। साथ ही लेखपाल अनवर अली को अग्रिम आदेशों तक संबंधित क्षेत्र का कार्य देखने को कहा है। एसडीएम ने बताया कि लेखपाल को कंजा हरैइया से हटा दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।