योजनाओं को समयबद्ध व लक्ष्य के अनुरूप पूरा करें : डीएम
Pilibhit News - गांधी सभागार में डीएम संजय कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक की। इसमें विभिन्न योजनाओं जैसे सड़क निर्माण, सिंचाई, प्रधानमंत्री आवास योजना, छात्रवृत्ति, और स्वास्थ्य मिशन की प्रगति की...

गांधी सभागार में डीएम संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक में योजनाओं को समयबद्ध ढंग से पूरा करने को कहा गया। सड़क निर्माण, सिंचाई, विद्युत देय, पंचायत भवन निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी/ग्रामीण, छात्रवृत्ति, पेयजल, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, एम्बुलेंस, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मुख्यमंत्री आवास योजना, कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, मत्स्य पालन, आजीविका मिशन, कौशल विकास मिशन आदि की विभागवार समीक्षा की गई। अधिशासी अभियंता से कहा कि सेतुओं के निर्माण का कार्य तेजी से कराया जाये। सड़कों के चौड़ीकरण, मरम्मत कार्य, नई सड़कों के निर्माण की जानकारी ली गई। लोनिवि के अभियंता ने बताया कि लगभग सड़कें गढ्ढा मुक्त हो चुकी हैं। जो भी सड़कें अपूर्ण हैं। उन सड़कों पर तेजी से काम हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।