क्रॉप कटिंग से जानी गेहूं की औसत उत्पादकता
Pilibhit News - डीएम संजय कुमार सिंह ने ग्राम पंचायत सैदपुर में गेहूं की फसल कटाई का जायजा लिया। कृषक माखनलाल के खेत में फसल की क्रॉप कटिंग कराई गई, जिसमें 24.800 किलो ग्राम गेहूं प्राप्त हुआ। अपर जिला कृषि अधिकारी...

डीएम संजय कुमार सिंह की देखरेख में गेहूं की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़ों के संकलन को लेकर ब्लॉक मरौरी के ग्राम पंचायत सैदपुर में गेहूं की फसल कटाई की स्थिति का जायजा लिया। क्षेत्रीय लेखपाल ने सैदपुर के कृषक माखनलाल के खेत में 43.3 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के 10 गुना 10 गुना 10 मीटर का समबाहु त्रिभुज का प्लॉट बनावाकर सीसीई एग्री ऐप के माध्यम से फसल की क्रॉप कटिंग कराई। उन्होंने गेहूं की पिटाई कराकर उसकी तौल भी कराई, जिसमें 24.800 किलो ग्राम की फसल प्राप्त हुई। डीएम ने क्षेत्र के सैदपुर गांव में क्रॉप कटिंग के निरीक्षण के दौरान फसल नपाई, कटाई, सीसीई एग्री ऐप पर ऑनलाइन फीडिंग आदि बिंदुओं की जानकारी अपर सांख्यिकी अधिकारी से ली। इसके साथ में अपर जिला कृषि अधिकारी ने किसानों से आग्रह किया कि किसान अपनी फसलों का बीमा और किसान पंजीकरण अवश्य कराए, जिससे सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिल सके।
इस मौके पर क्षेत्रीय कानूनगो तेज बहादुर गंगवार, लेखपाल देवेन्द्र सिंह, अपर जिला कृषि अधिकारी पंकज कुमार, अपर जिला सांख्यिकी अधिकारी प्रमोद सिंह, ग्राम प्रधान शुभम मौर्य, इफ़को- टोकियो कंपनी के जिला प्रतिनिधि महेन्द्र भारती, तहसील समन्वयक महेन्द्र वर्मा और अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।