Bihar Sports Competition Torch Launched Focus on Talent Discovery and Student Development खेलकूद से होता है सर्वांगीण विकास : डीईओ, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsBihar Sports Competition Torch Launched Focus on Talent Discovery and Student Development

खेलकूद से होता है सर्वांगीण विकास : डीईओ

मोतिहारी में खेल विभाग और शिक्षा विभाग के सहयोग से सरकारी विद्यालयों में खेलकूद प्रतियोगिता मशाल का शुभारंभ हुआ। यह आयोजन 25 से 27 अप्रैल तक चलेगा। डीईओ संजीव कुमार ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 26 April 2025 01:24 AM
share Share
Follow Us on
खेलकूद से होता है सर्वांगीण विकास : डीईओ

मोतिहारी। खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं शक्षिा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को जिले के सरकारी वद्यिालयों में खेलकूद प्रतियोगिता मशाल का शुभारंभ हुआ। स्कूल स्तर पर यह आयोजन तीन दिनों (25-27 अप्रैल) तक चलेगा। जिला मुख्यालय के श्री महावीर राजकीय मध्य वद्यिालय लुअठहां में इसका उद्घाटन डीईओ संजीव कुमार व डीपीओ एसएसए हेमचंद्र ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस दौरान डीईओ ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मशाल का आयोजन जिले के प्रत्येक सरकारी वद्यिालयों में किया जा रहा है। इसका उद्देश्य खेल के क्षेत्र में प्रतिभा की खोज करना है। खेल के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। इस तरह के आयोजन से बच्चों के शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास हो सकेगा। साथ ही अपनी पढ़ाई के साथ खेल में भी बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। मौके पर डीपीओ एसएसए हेमचंद्र, शैलेंद्र मश्रिा, लोकेश पांडेय, संजीव कुमार, शकील अहमद, सद्धिार्थ वर्मा समेत शक्षिक, कर्मचारी व बच्चे थे। एमजेके कन्या इंटर कॉलेज में सृष्टि ने साइक्लिंग में मारी बाजी : शहर के एमजेके कन्या इंटर कॉलेज में पहले दिन शुक्रवार को साइक्लिंग में अंडर-16 आयु वर्ग में छात्राओं ने भाग लिया। वद्यिालय के प्राचार्य लालबाबू साह की उपस्थिति में छात्राओं ने साइक्लिंग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसमें सिंघिया हीबन बंजरिया निवासी स्व. अनिल साह की पुत्री सृष्टि कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस आधार पर सीआरसी स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए इसका चयन किया गया। प्राचार्य लालबाबू साह ने बताया कि सृष्टि होनहार खिलाड़ी है। उसने वद्यिालय की छात्रा के रूप में इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसके अलावा सृष्टि साइक्लिंग में कई उपलब्धि हासिल कर चुकी है। उसने साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ़ बिहार द्वारा वर्ष 2022 में आयोजित राज्य रोड साइक्लिंग प्रतियोगिता में रजत पदक, वर्ष 2023 में राज्य रोड साइक्लिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण व वर्ष 2024 में राज्य रोड साइक्लिंग प्रतियोगिता में रजत पदक जीत चुकी है। साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा कर्नाटक के विजयापुर और ओड़िसा के पुरी में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार टीम के तरफ से खेलते हुए अपनी प्रतिभा दिखा चुकी है। साथ ही पटना में स्कूली गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित रोड साइक्लिंग के नेशनल चैंपियनशिप में भी अपनी प्रतिभा दिखा चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।