एआरपी को किया गया सम्मानित, कार्यकाल को सराहा
Pilibhit News - भाकियू (औनू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर सुनील सिंह के निर्देशन में जिला अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल ने संगठन का विस्तार किया। इस अवसर पर विभिन्न पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई और सेवानिवृत्त शिक्षकों को...

भाकियू (औनू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर सुनील सिंह के निर्देशा पर जिला अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल ने संगठन विस्तार किया । इसमें हरिदर्शन सिंह को मण्डल अध्यक्ष बरेली, लखविंदर सिंह संधू को नगर महामंत्री पूरनपुर, शेर सिंह फौजी को नगर अध्यक्ष पूरनपुर, हरमन सिंह को नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा पूरनपुर, मो. शीबू को नगर अध्यक्ष शेरपुर एवं अनुज शुक्ला को मीडिया प्रभारी पूरनपुर का दायित्व दिया गया। कार्यकाल की सराहना की गई। समारोह में प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष अखलाक अहमद को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जिला इकाई द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को उनके स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की। समारोह में जिला अध्यक्ष मुकेश अवस्थी, जिला मंत्री मोइन अहमद, जिला सयुक्त मंत्री जितेंद्र कुमार, ब्लॉक इकाई अमरिया से संरक्षक खेमपाल सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष शिशुपाल सिंह, ब्लॉक महामंत्री आलोक जायसवाल, तारिक खा, देवेंद्र सिंह, मेवाराम, राजेश शुक्ला, गौरव शर्मा, कल्पित चौधरी, मुकेश कुमार, संजय सिंह, वीरेंद्र मौर्य, मोहनलाल, सौरभ गुप्ता व ब्लॉक कार्यकारणी के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।