बादल मिस्टर और खुशी मिस फेयरवेल चुनी गई
Pilibhit News - मरौरी ब्लाक के कंपोजिट स्कूल बिलगवां में कक्षा आठ के छात्रों के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया। कक्षा सात के बच्चों ने अपने सीनियर्स को विदाई दी और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। फैशन शो में...

मरौरी ब्लाक क्षेत्र के कंपोजिट स्कूल बिलगवां में कक्षा आठ के बच्चों के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्कूल में परिषदीय वार्षिक परीक्षा से पहले कक्षा सात के बच्चों ने अपने सीनियर्स को विदाई दी। बच्चों अनामिका और खुशबू ने उनका तिलक लगाकर स्वागत किया। बच्चों ने मनपसंद गीतों पर अपनी प्रस्तुतियां दी। फैशन शो किया गया। विदाई समारोह में बादल को मिस्टर और खुशी को मिस फेयरवेल चुना गया। राजीव कुमार का योगदान रहा। इस मौके पर इंचार्ज शिक्षिका सुनीता कटियार,अनीता तिवारी, रेखा अग्रवाल, विभा वर्मा, शिप्रा गंगवार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।