तुर्की में अच्छी नौकरी का झांसा देकर युवकों से लाखों की ठगी, मुकदमा दर्ज
Pilibhit News - एक युवक को अच्छी नौकरी का झांसा देकर तुर्की भेजा गया, लेकिन वहां काम नहीं मिला। युवक ने 2.60 लाख रुपये और 3.35 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। आरोपियों ने उसे लोडिंग का काम कराया और पैसे लौटाने में टालमटोल...

अच्छी नौकरी का झांसा देकर युवक से लाखों की ठगी कर तुर्की भेज दिया। युवक द्वारा बताई गई कंपनी में काम नहीं मिला। उससे लोडिंग का काम करवाया गया। कुछ माह बाद वह वापस लौट आया। रुपए वापस करने पर आरोपी टाल-मटोल करता रहा। दोबारा मांगने पर धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर कला निवासी फैजान अल्वी ने बताया वर्ष 2003 में पूरनपुर के टूरोंटो इमीग्रेशन के संचालक बलजीत सिंह ने उसे व गांव के मोहिब को दुबई भेज कर अच्छी सैलरी पर डाटा एंट्री का काम दिलाने का बादा किया था। दोनों से 2.60 लाख रुपए लिए गए। दुबई पहुंचने के दौरान वहां ऑनलाइन सट्टे का काम करवाया गया। कुछ दिन बाद दोनों वापस लौट आए। रुपए वापस मांगने पर आरोपी ने तुर्की में पैकिंग का काम हेतु वर्क वीजा दिलाने की बात कही। आरोपी ने फैजान से 3 लाख 35 हजार व गांव के आज़म से 4 लाख 10 हजार लेकर 23 जनवरी 2025 को तुर्की भेज दिया। बलजीत सिंह द्वारा बताए गए अनुसार काम नहीं मिला। दोनों से लोडिंग का हार्ड काम करवाया गया। फोन से बात करने पर संचालक ने तीन-चार महीने में काम बदलने की बात कही। दोनों के रहने और खाने की भी व्यवस्था नहीं कराई गई। काफी परेशान होने के बाद निजी खर्चे से दोनों 14 फरवरी 2025 को घर वापस आ गए। रुपए वापस मांगने पर आरोपी दोबारा अच्छी कंपनी में भेजने की बात कहने लगा। इसके बाद रुपए देने से इंकार कर दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।