स्कूल में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, किया परीक्षण
Pilibhit News - सीएचसी की स्वास्थ्य टीम ने कंपोजिट विद्यालय चांट फिरोजपुर में छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। मौसम में बदलाव के कारण कई बच्चे स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रसित पाए गए। आंखों की समस्या वाले बच्चों को...

सीएचसी से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कंपोजिट विद्यालय चांट फिरोजपुर में जाकर छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान काफी संख्या में बच्चे मौसम के बदलाव के बाद होने वाली समस्या से ग्रसित मिले। आंख की समस्या बताने वाले बच्चों को आज सीएचसी बुलाया गया है। यहां पर उनका परीक्षण कराकर दवा दी जाएगी। मौसम में काफी तेजी के साथ बदलाव हो रहा है। रात के समय हल्की ठंड का भी ऐहसास होता है। ऐसे में विशेष सावधानी की जरुरत है। खासतौर पर बच्चों के मामले में। बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर शुक्रवार की सुबह सीएचसी से महिला चिकित्सक डॉ. प्रियंका चतुर्वेदी के नेतृत्व में टीम चांट फिरोजपुर के कंपोजिट स्कूल पहुंची।
यहां पर करीब दो सौ बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।परीक्षण के दौरान छात्रों ने पेट दर्द, खांसी, बुखार के अलावा आंख में पानी आने की समस्याओं को बताया। इसमें बुखार और आंख से संबंधित समस्या के बच्चों को आज सीएचसी जांच के लिए बुलाया गया है। चिकित्सक डॉ. प्रियंका चतुर्वेदी ने बच्चों को मौसम के बदलाव के साथ होने वाली बीमारी और उनसे बचाव के बारे में बताया। इसके साथ ही शिक्षकों को भी जागरुक किया गया।इस दौरान शैलेश कुमार ,विष्णु कुमार फार्मासिस्ट तथा विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉ० नीराजना शर्मा के साथ राजन मलिक,पारूल पाठक ,बबिता, राकेश कुमार, अनुराग गुप्ता,ममता रानी,सचिन आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।