जांच समिति को साक्ष्य कम मिले, पत्र भेज कर मांगी रिपोर्ट
Pilibhit News - सिटी मजिस्ट्रेट की चार सदस्यीय टीम कर रही है नगर पालिका की जांचजांच समिति को साक्ष्य कम मिले, पत्र भेज कर मांगी रिपोर्टजांच समिति को साक्ष्य कम मिले,

पीलीभीत, संवाददाता। नगर पालिका परिषद में गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के नामित प्रतिनिधि राकेश सिंह की शिकायत पर नगर पालिका के खिलाफ चल रही सात बिंदुओं पर शिकायतों वाली जांच में सिटी मजिस्ट्रेट ने तथ्य पालिका से मांगें हैं। इसे तीन दिनों में देने को कहा गया है।
दरअसल पिछले दिनों राज्यमंत्री के प्रतिनिधि राकेश सिंह ने शपथ पत्र के साथ सात बिंदुओं को उठाते हुए नगर पालिका द्वारा किए गए सर्वे और बाद में प्रस्तावित कार्यों पर उंगली उठाई थी। इसमें जांच सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई वाली टीम लोनिवि, जल निगम और बिजली विभाग के अभियंता कर रहे हैं। पूरे मामले में प्रभारी ईओ आशुतोष गुप्ता ने जांच संबंधी तथ्य समिति को उपलब्ध करा दिए थे। इसमें कुछ तथ्यों में कमी पाए जाने पर दोबारा पत्र जारी किया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर ने बताया कि चार बिंदुओं पर और तथ्य मांगे हैं। इसमें पुराने बिजली के पोल की रिपेयरिंग, प्रकाश व्यवस्था संबंधी आंकड़े, नेहरू ऊर्जा उद्यान में हो रहे सौंदर्यीकरण कार्य, निर्माण फर्म से संबंधित जानकारियां और डीजल व्यय व पीपीएफ कटौती संबंधी माहवार जानकारियां साक्ष्यों के साथ मांगी गई हैं। पूरे मामले में पिछले दिनों दिए गए तथ्यों में इन चार बिंदुओं पर विस्तृत जानकारियां यथाशीघ्र तीन दिनों में उपलब्ध करा देने को दोबारा पत्र नगर पालिका परिषद पीलीभीत को भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।