नजारा देख सैलानियों की ट्रिप हो गई यादगार
Pilibhit News - पीलीभीत टाइगर रिजर्व में सैलानियों के लिए बाघ का दीदार आम हो गया है। हाल ही में, महोफ रेंज में जंगल सफारी के दौरान सैलानियों ने बाघ और मोर को एक साथ देखा। यह दृश्य उनके लिए बेहद यादगार रहा और डीएफओ...

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघ के दीदार तो आम बात हो गई है। यही वजह है कि सैलानियों का आना जाना बहुत बढ़ गया है। पर आज कुछ सैलानियों की यह ट्रिप इस कदर यादगार बनी कि पीटीआर का एक खास चित्र लोगों के बीच लोकप्रिय हो गया है। दरअसल महोफ रेंज में सुबह के समय में जंगल सफारी के दौरान सैलाानी बाघ को देख रहे थे। इसी वक्त नहर पटरी के पास सड़क पर राष्ट्रीय पशु बाघ और राष्ट्रीय पक्षी मोर के एक साथ दीदार से सैलानियों का मानों दिन बन गया। डीएफओ मनीष सिंह ने बताया कि महोफ रेंजर द्वारा भेजी गई यह तस्वीर वाकई काफी शानदार है। कहा जा सकता है कि प्रकृति की जैव विविधता में पीटीआर निरंतर बेहतर कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।