Negligence During Abortion Leads to Woman s Critical Condition and Death of Mother-Child in Bareilly एमओआईसी ने पुलिस के साथ दो अस्पतालों में चस्पा किया नोटिस, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsNegligence During Abortion Leads to Woman s Critical Condition and Death of Mother-Child in Bareilly

एमओआईसी ने पुलिस के साथ दो अस्पतालों में चस्पा किया नोटिस

Pilibhit News - गर्भपात के दौरान लापरवाही के कारण एक महिला की हालत बरेली में गंभीर हो गई है। प्रसव के दौरान भी जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। सीएमओ के निर्देश पर प्रभारी चिकित्साधिकारी ने दोनों अस्पतालों में नोटिस चस्पा...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 11 May 2025 07:52 PM
share Share
Follow Us on
एमओआईसी ने पुलिस के साथ दो अस्पतालों में चस्पा किया नोटिस

पूरनपुर/माधोटांडा। गर्भपात के दौरान बरती गई लापरवाही से एक महिला जिंदगी और मौत से बरेली में जूझ रही है। वहीं प्रसव के दौरान हालत बिगड़ने पर मुख्यालय ले जाने पर जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। मामला संज्ञान में आने पर सीएमओ के निर्देश पर प्रभारी चिकित्साधिकारी ने पुलिस टीम के साथ दोनों अस्पतालों में नोटिस चस्पा की है। दोनों को आज प्रपत्रों के साथ बुलाया गया है। कस्बा स्थित नेशनल अस्पताल में महिला को भर्ती कराया गया था। गर्भपात के बाद महिला की हालत बिगड़ गई थी। उसको मुख्यालय ले जाया गया। वहां से बरेली रेफर कर दिया गया। जहां पर उसे गहन चिकित्सा में रखा गया है।

इसके अलावा कस्बा के ही एक अन्य अस्पताल में प्रसव के दौरवा जच्चा- बच्चा की हालत बिगड़ने का मामला भी सामने आया था। सोशल मीडिया पर बताया गया कि मुख्यालय ले जाने के दौरान दोनों की मौत हो गई। मामला संज्ञान में आने पर सीएमओ के निर्देश पर रविवार को प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. मनीष कुमार शर्मा ने माधोटांडा पुलिस के साथ दोनों अस्पतालों में नोटिस चस्पा किया है। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि सीएमओ के निर्देश पर मौके पर जाकर जांच की गई। दोनों को नोटिस दिया गया है। आज बुलाया गया है। इसके साथ ही पीडित पक्ष के भी बयान लिए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।