बीएससी नर्सिंग में प्रवेश प्रक्रिया जल्द शुरू कराने के संकेत
Pilibhit News - स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के पास बने नए नर्सिंग कॉलेज में बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम जल्द शुरू होगा। प्राचार्या डॉ. संगीता अनेजा ने बताया कि 60 छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। यूपीसीआईडीसीओ के...

स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध अस्पताल परिसर के पास स्थापित नवनिर्मित नर्सिंग कॉलेज में जल्द बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम शुरू होगा। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संगीता अनेजा ने इसके संकेत दिए हैं। यहां होनहारों व पात्रों को प्रवेश केंद्र सरकार द्वारा संचालित एक महत्त्वपूर्ण परियोजना के अंतर्गत किए जाएंगे, जिसके माध्यम से क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण नर्सिंग शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा। इस परियोजना के तहत प्रथम चरण में 60 छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा। पिछले दिनों उप्र राज्य निर्माण एवं अवसंरचना विकास निगम (यूपीसीआईडीसीओ) के अध्यक्ष व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री योगेन्द्र पाल सिंह ने कॉलेज भवन का निरीक्षण किया था। तब निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति को संतोषजनक बताया था। प्राचार्य डा.संगीता अनेजा ने बताया कि आरसीसी कास्टिंग के कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रख कर समयबद्ध कार्य पूरा करने के निर्देश मिले हैं। निरीक्षण के समय उनके साथ जेई संतोष, सीएमएस डॉ. रमाकांत सागर, डॉ. मानसी, डॉ. पायस राज वर्मा समेत अन्य अधिकारी रहे। टीम ने भवन निर्माण एवं अधोसंरचना विकास कार्यों की गहन समीक्षा भी की। निरीक्षण का उद्देश्य केवल प्रगति की समीक्षा करना ही नहीं, बल्कि आवश्यक सुधार के क्रम में सुझाव व गुणवत्ता पर ध्यान दिलाना भी रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।