गर्भपात के बाद महिला की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा
Pilibhit News - गर्भपात के बाद एक महिला की हालत बिगड़ गई और उसे बरेली के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने क्लीनिक में हंगामा किया और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया। इस मामले की जानकारी स्वास्थ्य...

गर्भपात के बाद महिला की हालत बिगड़ गई। परिजन उसे उपचार के लिए बरेली के अस्पताल ले गए, जहां मौत हो गई। इस पर परिजनों ने क्लीनिक में आकर हंगामा किया। कस्बा के एक मोहल्ले की रहने गर्भवती महिला को उसके परिजन ब्लाक रोड पर स्थित एक क्लीनिक में ले गए। यहां पर गंभीर बताकर गर्भपात करा दिया गया। उसके बाद महिला को रक्तस्त्राव शुरु हो गया। इस पर महिला को क्लीनिक से घर भेज दिया गया। घर पहुंचने पर पर महिला की हालत बिगड़ गई। परिजन उसे बरेली ले गए और वहां पर एक अस्पातल में भर्ती करा दिया। जहां पर महिला की मौत हो गई। परिजन शव लेकर वापस पूरनपुर आ गए। परिजनों उसे लेकर क्लीनिक पहुंच गए। परिजनों ने डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। इससे दर्जनों लोगों की भीड़ पहुंच गई। मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।